इस जन्म में मां नहीं बनना चाहती सिंगर नेहा भसीन, बोली- मैं इससे भी बेहतर सोच रही हूं
बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में नजर आ चुकीं बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन इन दिनों अपने एक बयान को लेकर मीडिया में काफी छाई हुई हैं। नेहा भसीन ने यह साफ कह दिया है कि वह इस जन्म में मां नहीं बनना चाहती।

नई दिल्ली, जेएनएन। Neha Bhasin: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' और 'बिग बॉस 15' में नजर आने के बाद सिंगर काफी सुर्खियों में रहती हैं। 18 नवंबर को सिंगर ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया था। मुंबई में उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी, जिसमे कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं अब नेहा अपने एक बयान को लेकर छाई हुई हैं। दरअसल, सिंगर ने कहा है कि वह मां नहीं बनना चाहती।
मां नहीं बनना चाहतीं नेहा भसीन
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा भसीन ने यह साफ कह दिया है कि वह इस जन्म में मां नहीं बनना चाहती। उन्होंने बताया ही कि उनको लाइफ में आगे क्या चाहिए। सिंगर का कहना है कि- चाहे वह मेरा अंग्रेजी एल्बम हो या वर्ल्ड टूर, मैं अपने सभी सपनों को हासिल करने का विचार कर रही हूं। वहीं जब नेहा से उनकी पर्सनल लाइफ पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- मैं इस जीवन में मां नहीं बनना चाहती। मैं एक अनाथालय चाहती हूं, जहां मै 10 से 12 बच्चों का पालन-पोषण करू, उन्हें शिक्षा, प्यार और वह जीवन दूं जिसके वे हकदार हैं। आगे नेहा ने बताया है कि बचपन से ही उन्होंने एडॉप्शन का सोचा था, लेकिन अब वो इससे भी बेहतर सोच रही हैं। अगले दो-तीन सालों में मैं इसकी तरफ काम शुरू कर दूंगी।
6 साल पहले समीरुद्दीन से की थी शादी
बता दें कि नेहा भसीन ने साल 2017 में संगीतकार समीरुद्दीन से इटली के टस्कनी में गुपचुप शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर पति संग शादी की तस्वीरे शेयर कर उन्होंने इसका खुलासा किया था। नेहा ने कैप्शन में लिखा था, ‘मैं आपको यह बताते हुए बहुत रोमांचित हूं कि मैंने 23 अक्टूबर को टस्कनी में अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने जीवन के प्यार से शादी की।’
बॉलीवुड में नेहा ने गाए सुपरहिट गाने
नेहा भसीन ने अपनी आवाज का जादू कम उम्र में ही बिखेरना शुरू कर दिया था। वह एक इंडी-पॉप गायिका हैं और बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी गाने भी गाती हैं। नेहा ने असलाम-ए-इश्कम, जग घुमया, धुनकी और दिल की है तम्मना जैसे गानों से लोगों ने दिलों पर राज किया है। नेहा का जन्म 18 नवम्बर 1982 को दिल्ली के हिन्दू पंजाबी परिवार में हुआ था। नेहा को बचपन से ही गाने का शौक था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।