Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehzada Twitter Reaction: कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का टीजर देख भड़क उठे लोग, इस एक सीन से हुई परेशानी

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 05:53 PM (IST)

    Shehzada Twitter Reaction कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक बार फिर शहजादा से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। वहीं फैंस ने फिल्म में कार्तिक का लुक और स्वैग देख अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    File Photo of Kartik Aaryan and Allu Arjun

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehzada Twitter Reaction: बॉलीवुड में इन दिनों बहुत सारी साउथ फिल्मों का रीमेक बन रहा है। 'दृश्यम 2' 'विक्रम वेधा' के बाद कार्तिक आर्यन की 'शहाजादा' की कहानी भी साउथ फिल्म की स्टोरी पर आधारित है। 'शहजादा' साउथ की हिट फिल्म 'आला वैकुंठपुरमुलु' का हिंदी रीमेक है, जिसे अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया है। आज कार्तिक आर्यन के बर्थ डे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। कई फैंस को कार्तिक की एंट्री और स्वैग पसंद आया, तो कुछ ने टीजर को देख नाराजगी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ यूजर्स को नहीं पसंद आया टीजर

    'शहजादा' को लेकर लोगों में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली है। कई फैंस एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लव स्टोरी का मैजिक देखने को उत्साहित हैं। मेकर्स ने भी उनके इंतजार को खत्म करते हुए 22 नवंबर को शहजादा का टीजर जारी किया है। कुछ यूजर्स को कार्तिक और कृति का लुक पसंद आया है, तो कुछ ने इसमें कमियां निकाल कर एक्टर की तुलना अल्लू अर्जुन से कर दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    'शहजादा' 2020 में आई अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म 'आला वैकुंठपुरमुलु' का हिंदी रीमेक है। तेलुगू मूवी में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में थीं। अब दो साल बाद बन रही हिंदी रीमेक में कार्तिक और कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म में कार्तिक, अल्लू का रोल प्ले कर रहे हैं। साउथ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, अब शहजादा क्या कमाल दिखाएगी, यह तो 10 फरवरी, 2023 को पता लगेगा क्योंकि फिल्म उस दिन रिलीज हो रही है। 'शहजादा' को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है।

    फैंस ने की कार्तिक की अल्लू अर्जुन से तुलना

    कई फैंस ने कार्तिक की तुलना अल्लू अर्जुन से की है। तेलुगू फिल्म में अल्लू अर्जुन का कैरेक्टर के अनुसार, जो लुक था वहीं लुक कार्तिक आर्यन का 'शहजादा' में है। जैसे अल्लू अर्जुन पगड़ी पहनी कर स्वैग में एंट्री लेते हैं, उसी स्वैग के साथ कार्तिक भी एंटरटेन करते नजर आएंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसके लिए उन्हें ट्रोल किया है। एक ने लिखा कि कार्तिक, अल्लू अर्जुन का लेवल मैच नहीं कर सकते।

    दूसरे ने कहा कि कार्तिक शहजादा कम और क्लोन ज्यादा लग रहे हैं। हालांकि, जिन्हें टीजर पसंद आया है उन्होंने एक्टर की जमकर तारीफ की है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सुम्बुल के पिता के खिलाफ शालीन-टीना के पेरेंट्स ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर मचा बड़ा बवाल

    यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने एनिवर्सरी पर दिखाई राज कुंद्रा के साथ ली गई अनदेखी तस्वीरें, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner