Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सुम्बुल के पिता के खिलाफ शालीन-टीना के पेरेंट्स ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर मचा बड़ा बवाल

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:24 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के घर में झटके में रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं। पिछले दिनों सुम्बुल के फादर ने टीना और शालीन के लिए कई गलत शब्दों का प्रयोग किया। अब पलटवार करते हुए शालीन और टीना के पेरेंट्स ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।

    Hero Image
    Shalin Bhanot father and Ex Contestant Devoleena Bhattacharjee slam Sumbul Touqeer Khan Father

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16:  पिछले कुछ दिनों और वीकेंड का वार में बिग बॉस में ऐसा बहुत कुछ देखने-सुनने को मिला, जिससे शालीन और सुम्बुल के बीच की इक्वेशन बिगड़ती नजर आ रही है। पिछले एपिसोड में सलमान खान ने सुम्बुल को आड़े हाथ लिया। उन्होंने घर में एक्ट्रेस के बर्ताव जमकर खरी-खोटी सुनाई। सलमान ने कहा कि सुम्बुल, शालीन को लेकर ओबसेस्ड हैं, जिसकी हामी निम्रित और टीना ने भी भरी। नेशनल टेलिविजन पर बच्चों की बेइज्जति देख उनके मां-बाप भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। हाल ही में सुम्बुल के पिता ने टीना और शालीन के खिलाफ काफी कुछ कहा। अब उन्हें जवाब देने के लिए शालीन और टीना के पेरेंट्स भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। सिर्फ पेरेंट्स ही नहीं, बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी इस लड़ाई में अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडे एपिसोड में देखा गया कि सुम्बुल को कंफेशन रूम में बुलाया गया। एक्ट्रेस ने अपने पिता से बात की। सुम्बुल के फादर ने उन्हें टीना और शालीन को नेशनल टेलिविजन पर उनकी असली जगह दिखाने की नसीहत दी। एक्ट्रेस के पिता ने कहा, 'बेटा आपको टीना और शालीन को उसकी औकात दिखानी है नेशनल टेलीविजन पर।' सुम्बुल के पिता के यह शब्द शालीन के पिता को अच्छे नहीं लगे। लिहाजा, उन्होंने सु्म्बुल के पिता और बिग बॉस वालों के लिए भी एक मेसेज दिया है।

    शालीन के पिता ने निकाली भड़ास

    आईएएनएस को दिए बयान में शालीन के पिता सुम्बुल के पिता के शब्दों पर नारजगी जताई। उन्होंने कहा कि क्या नेशनल टेलिविजन पर बात करने का यह कोई तरीका होता है? टीवी पर दूसरे कंटेस्टेंट्स के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करना बहुत चीप हरकत है। उससे भी ज्यादा शॉकिंग है कि ऐसे शब्दों को एडिट नहीं किया गया। सुम्बुल एडल्ट लड़की है। या तो उसे शो में भेजना नहीं चाहिए था और अगर भेज दिया है, तो फॉर्मेट के अनुसार बाहरी गाइडेंस कंटेस्टेंट्स को नहीं दी जानी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि बिग बॉस में इतना पक्षपात क्यों हो रहा है। उन्होंने सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट के गार्जियन को शो में बुलाए जाने या उनसे बात तक करने पर मेकर्स पर सवाल खड़ा किया है।

    टीना की मां ने भी जताई नाराजगी

    सुम्बुल के पिता के शब्दों पर टीना की मम्मी ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर सुम्बुल गलत जा रही है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उनकी बेटी को गाली दी जाए। सुम्बुल के फादर का कोई हक नहीं कि वो उनकी बेटी को गाली दें। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ✨Tinzi In TinzelTown✨🧚‍♀️ (@tinadatta)

    एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी जताई आपत्ति

    बिग बॉस मेकर्स के फॉर्मेट के उलट काम करने पर एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी नाराजगी जताई है। बिग बॉस 7 कंटेस्टेंट कुशल टंडन ने सुम्बुल को उनके पिता से बात करने की इजाजत देने पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, 'क्यों अकेले सुम्बुल के ही पिता को स्टेज पर आकर बात करने की इजाजत दी गई और वह आकर बता रहे हैं कि वह कैसा गेम खेल रही है। कैसे सिर्फ वही एक कंटेस्टेंट है जिसके पिता को उसे कॉल करने और बात करने की इजाजत है।'

    साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टातार्जी ने कहा कि वह फोन कॉल क्यों की गई थी जब बिग बॉस ने खुद ही कहा है कि यह सही नहीं है। मैं सुम्बुल के पिता का फ्रस्ट्रेशन और एंगर समझती हूं। लेकिन टीना के लिए कहे गए शब्दे सुनने के बाद उसके पेरेंट्स भी उसी गुस्से और फ्रस्ट्रेशन से गुजर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: पिता की सलाह के बाद सुम्बुल ने लगाई शालीन भनोट की क्लास, नसीहत देने पर दिया कड़क जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner