शिल्पा शेट्टी ने एनिवर्सरी पर दिखाई राज कुंद्रा के साथ ली गई अनदेखी तस्वीरें, शेयर किया रोमांटिक वीडियो
Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary बी टाउन के एडोरेबल कपल माने जाने वाले शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने जिंदगी के 13 साल पूरे कर लिए हैं। आज इस कपल की एनिवर्सिरी है। इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को खास अंदाज में विश किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा कई फैंस के लिए एडोरेबल कपल माने जाते हैं। लोगों के बीच उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर है। शिल्पा और राज कुंद्रा, दोनों ही टफ टाइम्स में एक दूसरे का साथा देते नजर आए हैं। राज को अपने मुश्किल वक्त में जब शिल्पा की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब एक्ट्रेस ने अपना पत्नी धर्म निभाते हुए उनका साथ भी दिया था। एक्ट्रेस ने जिंदगी के 13 साल राज कुंद्रा के साथ बिताए हैं। आज इस कपल की एनिवर्सरी है और ऐसे मौके पर एक दूसरे को खास अंदाज में विश करते हुए दोनों ने क्यूट मोमेंट्स को साझा किए हैं। शिल्पा ने राज के साथ बिताए क्यूट मोमेंट्स का वीडियो शेयर किया है।
शिल्पा ने वीडियो शेयर कर किया राज को विश
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राज कुंद्रा के साथ उनके कुछ क्यूट और रोमांटिक मोमेंट्स नजर आ रहे हैं। एफिल टॉवर पर पोज देने से लेकर सनकिस्ड सेल्फी तक, शिल्पा ने वीडियो में राज के साथ अपने 13 साल के सफर की झलक दिखाई। हसबैंड को विश करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'मेरे साथ इस लाइफटाइम में यह जर्नी शेयर करने के लिए थैंक यू। आप और मैं मिलकर बनते हैं हम...इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए।'
राज और शिल्पा को फैंस के साथ ही पूरी इंडस्ट्री से एनिवर्सरी की बधाई मिल रही है। कपल को शमिता शेट्टी, संजय कपूर, नीलम कोठारी, सोफी चौधरी समेत कई स्टार्स ने विश किया है।
राज कुंद्रा के खिलाफ दायर है चार्जशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा पर अडल्ट फिल्में बनाने और ओटीटी पर उसे बेचने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर पुलिस की ओर से 450 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है। इस चार्जशीट में शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, फिल्म प्रोड्यूसर मीता झुनझुनवाला, कैमरामैन राजू दुबे का नाम भी शामिल है। चार्जशीट में कहा गया है कि इन चारों ने फाइनेंशियल गेन के लिए ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इन फिल्मों को सर्कुलेट किया था।
शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंट
शिल्पा शेट्टी ने 'बाजीगर' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। कुछ साल के बाद उन्होंने रियलिटी शो जज करना शुरू किया। बतौर जज शिल्पा का पहला रियलिटी शो 2006 का 'झलक दिखला जा' था। एक्ट्रेस के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह 'इंडियन पुलिस फोर्स' से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं।
यह कॉप एक्शन ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे अमेजन प्राइम पर 2023 में स्ट्रीम किया जाएगा। सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी और सुशवंत प्रकाश ने किया है।
यह भी पढ़ें: Shehzada Teaser: खत्म हुआ इंतजार, कार्तिक आर्यन ने बर्थ डे पर दिखाई 'शहजादा' की पहली झलक
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Kartik Aaryan: डॉक्टरों के परिवार से आते हैं कार्तिक आर्यन, इंजीनियरिंग करते-करते ऐसे बने एक्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।