Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, टीना दत्ता का निशाना बनें अंकित
बिग बॉस 16’ में मंगलवार को फिर से शो में नॉमिनेशन टास्क होने जा रहा है जिसमे एक कंटेस्टेंट को दो सदस्यों को सामने बुलाकर एक कंटेस्टेंट को गोली से उड़ाना है। ऐसे में टीना अंकित गुप्पा पर गोली चलाती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ धीरे धीरे फिनाले की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। शो में कंटेस्टेंट के 51 दिन गुजर चुके हैं। हालांकि इन 51 दिनों में कई घर से बेघर भी हुए है, तो वहीं कई अभी तक इस शो का हिस्सा बने हुए है। आए दिन शो में एक से बढ़कर एक टास्क देखने को मिल रहा है। बीते हफ्ते गौतम में बिग बॉस के घर को अलविदा कहा। वहीं अब मंगलवार को फिर से शो में नॉमिनेशन टास्क होने जा रहा है, जिसका प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट के बीच चलीं गोलियां
शो में मंगलवार को दिखाया जाएगा कि ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है। जहां बिग बॉस ने अपना ही एक गेम खेला और घरवालों की दोस्ती को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी। इस टास्क में किसी भी एक कंटेस्टेंट को दो सदस्यों को सामने बुलाकर एक कंटेस्टेंट को गोली से उड़ाना है। इस दौरान अंकित गुप्ता चिल्लाकर कहते नजर आ रहे हैं,’टीना दिल पर गोली मारना। बस फिर क्या था टीना ने अंकित के सीने पर गोली मारकर उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। इस हफ्ते अंकित नॉमिनेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं। चैनल ने प्रोमो को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है,’नॉमिनेशन स्पेशल टास्क में होगा गोलियों का वार, अब कौन होगा घर से बेघर होने का शिकार?’
राजा के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए सुंबुल और शालीन
जहां टीना दत्ता, अंकित गुप्ता को नॉमिनेट करती हैं तो वहीं सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट खुद को सेव करने के लिए राजा के फेवरेट सदस्यों के सामने गिड़गिड़ाते दिखाई देते हैं।
अर्चना और टीना की सफाई को लेकर हुई बहस
अर्चना टीना दत्ता से कहती हैं कि रूम नंबर 4 पूरा सड़ा पड़ा हुआ है। सुंबुल अकेले पूरा काम करती है और सबसे साफ काम करती है। वह टीना दत्ता पर भी निशाना साधती हैं और कहती हैं, "जितना तुम हाइजीन हाइजीन करती हो, उस हिसाब से तो कुछ नहीं दिख रहा है। ऐसे में टीना शालीन से इस चीज की शिकायत करती है। टीना दत्ता की शिकायत सु शालीन, सुंबुल के पास जाते हैं और झगड़ना शुरू कर देते हैं। वह कहते है- कोई तीसरा उंगली उठाए तो अपनों के साथ खड़ा हुआ जाता है।वहीं सुंबुल भी जवाब देती हैं- मुझे मत बताओ कि अपनों के साथ कब खड़ा होना है कब नहीं।
लॉन्ग सन शॉर्ट सोन शो में शिव ने किया अर्चना से शादी का इजहार
तमाम ड्रामे के बीच, साजिद खान और अब्दु का 'लॉन्ग सन शॉर्ट सोन शो' कॉमिक रिलीफ की डोज लेकर आता है। इस दौरान साजिद और अब्दु अपने गेस्ट शिव ठाकरे से मजेदार सवाल पूछते हैं। वह पूछते है कप्तानी बरकरार रखने के लिए क्या आप अर्चना गौतम से शादी करेंगे? अगर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है तो आप किसे बचाएंगे? अब्दु और हसबुल्ला के बीच बड़ा लड़ाकू कौन है? निमृत कौर अहलूवालिया और अब्दु रोज़िक में से आप किसे शूट करेंगे?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।