Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता Mohammed Aziz की तरह सुरों की सरताज है बेटी, ए आर रहमान से सीखा गायकी का हुनर

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 03:43 PM (IST)

    सुरों के सरताज के तौर पर दिग्गज गायक मोहम्मद अजीज को आज भी याद किया जाता है। मधुर आवाज के दम पर उन्होंने कई शानदार गीतों को अमर किया। गायकी के फील्ड में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने वाले का काम अजीज की बेटी कर रही हैं। खास बात ये है कि उन्होंने संगीत की ट्रेनिंग ए आर रहमान (A R Rahman) से ली है।

    Hero Image
    सिंगर मोहम्मद अजीज और उनकी बेटी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि सिनेमा जगत के तमाम सितारों के बच्चे एक्टिंग की दुनिया में परिवार का नाम रोशन करते हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज गायक भी रहे हैं, जिनके बच्चों ने सिंगिंग के मामले में अपने पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाया है। उदाहरण के तौर पर आप किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार का नाम ले सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आज यहां बात न तो किशोर की हो रही है और नहीं अमित की। बल्कि जिक्र किया जा रहा है। मधुर आवाज के धनी सिंगर मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) की बेटी के बारे में, जिन्होंने बतौर गायक अपनी पहचान बनाई है। आइए जानते हैं अजीज की लाडली (Mohammed Aziz Daughter) का नाम क्या है। 

    कौन है मोहम्मद अजीज की बेटी?

    गायकी के क्षेत्र में अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेरने के बाद मोहम्मद अजीज ने रुबीना अजीज से निकाह किया। शादी के कुछ सालों के बाद अजीज परिवार आगे बढ़ा और इनके घर में दो बच्चों का जन्म हुआ। जिनमें बेटा जाजिब वहीद अजीज और बेटी सना अजीज शामिल हैं। 

    ये भी पढ़ें- कौन है Jaya Prada का बेटा? डैशिंग लुक में ऋतिक रोशन को देता है टक्कर, बॉलीवुड में करेगा डेब्यू

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    जी सना ही अपने पिता की तरह गायकी में शोहरत हासिल कर चुकी हैं। अपनी कमाल की आवाज से सना सैंकड़ों गाने गा चुकी हैं। मूलरूप से वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में सिंगिंग के टैलेंट का लोहा मनवा रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कई सिंगिंग रियलिटी शो में भी सना बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    हालांकि अभी तक सन अजीज को बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू का इंतजार है। माना जा रहा है कि जल्द ही सना हिंदी सिनेमा में अपनी करिश्माई आवाज से फैंस का दिल जीतती हुईं नजर आ सकती हैं। बता दें कि सना को लेकर उनके पिताजी मोहम्मद अजीज ने बहुत पहले एक बड़ी घोषणा कर दी थी। 

    सना को लेकर मोहम्मद अजीज ने की थी घोषणा

    साल 2018 में मोहम्मद अजीज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इससे पहले वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे थे। जहां वह अक्सर आया जाया करते थे। इस दौरान दैनिक जागरण से खास बातचीत में उनसे सिंगिंग की विरासत को लेकर सवाल पूछा गया था।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    जिस पर उन्होंने कहा था मेरी विरासत बेटी सना संभालेगी, उसने मेरे साथ काफी रियाज किया है और कई कॉन्सर्ट में गा चुकी है। अभी उसे बॉलीवुड में ब्रेक नहीं मिला है, लेकिन मुझे उम्मीद है की ये जल्द ही उसे बड़ा मौका मिलेगा। बता दें कि अपने पिता के अलावा सना ने ऑस्कर अवॉर्ड विनर गायक और संगीतकार ए आर रहमान के साथ गायकी की ट्रेनिंग ली है। 

    ये भी पढ़ें- मो. अजीज ने कहा था, मेरी विरासत संभालेगी बेटी सना