Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस के होंठों पर किस नहीं करना चाहते थे Salman Khan, चिपका दिया था सेलो टेप

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:55 PM (IST)

    सलमान खान ने एक बार जो कमिटमेंट कर दी उसके बाद तो वह खुद की दूर निर्देशक-निर्माता की भी नहीं सुनते हैं। बहुत सालों पहले भाईजान ने अपनी फिल्म में नो-किसिंग पॉलिसी शुरू की थी जो वह अब तक फॉलो कर रहे हैं। एक फिल्म में भाईजान की स्क्रिप्ट की डिमांड थी कि उन्हें एक्ट्रेस के होंठ पर किस करना है लेकिन सलमान ने उसका तोड़ भी निकाल लिया था।

    Hero Image
    सलमान खान ने इस एक्ट्रेस के मुंह पर चिपकाया था सेलो-टेप/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन और इंटीमेसी के बिना रोमांस अधूरा रहता है। मेकर्स जरूरत हो न हो, लेकिन फिल्मों में बोल्ड और लिपलॉक सीन डाल ही देते हैं। कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो हमेशा ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन या किसिंग सीन देने से बचते हैं। इन सितारों में सबसे ऊपर हैं बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान का नाम। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने प्यार किया' से लेकर 'वॉन्टेड' और एक था टाइगर तक में सलमान खान ने एक्ट्रेस संग रोमांस किया, लेकिन दूर-दूर से। हालांकि, एक बार उनके सामने एक ऐसी सिचुएशन आ गई थी, जहां उन्हें अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस को लिप किस करना था, क्योंकि वह उनकी फिल्म के सीन का हिस्सा था। दबंग खान एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक सीन नहीं देना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने ऐसा जुगाड़ बिठाया था कि फैंस भी उनसे इम्प्रेस हो गए थे। कौन थी वह एक्ट्रेस जिसके मुंह पर सलमान ने चिपका दिया था सेलो-टेप ये जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल: 

    नहीं करना था लिप किस तो सलमान ने चिपका दिया टेप

    प्रभु देवा ही वह डायरेक्टर थे, जिन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के डूबते करियर को साल 2008 में बचाया था। उन्होंने 'वॉन्टेड' के साथ एक्शन हीरो के रूप में दबंग खान को प्रेजेंट किया। फिल्म सुपरहिट हुई, इसके बाद दोनों ने दबंग 3 में साथ काम किया और ये फिल्म भी हिट रही। इसके बाद सलमान-प्रभुदेवा की जोड़ी बनी फिल्म राधे में जो 2021 में सिनेमाघरों में आई थी। 

    यह भी पढ़ें: Zeenat Aman के होंठों पर Kiss करना इस एक्टर को पड़ गया था भारी, फिल्म को बैन करने की उठ गई थी मांग

    इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी को कास्ट किया गया था। मूवी में एक सीन था जिसमें सिकंदर एक्टर को दिशा पाटनी के साथ लिपलॉक करना था। हालांकि, अपनी पॉलिसी सलमान खान नहीं तोड़ना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने एक्ट्रेस के होंठों को टेप से चिपका दिया और उसके बाद उन्हें लिप पर किस किया। 

    salman khan kissing scene

    Photo Credit- Instagram 

    पहले फैंस हुए हैरान फिर समझ आया सलमान का दिमाग 

    दरअसल इस सीन को एक शैडो में दिखाया गया है, जिसमें वह 27 साल छोटी दिशा के होंठ चूमते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर उनके किसिंग सीन की फोटो वायरल होने के बाद हर कोई हैरान था कि 32 साल तक जो सलमान ने नहीं किया वह अब कैसे कर दिया। एक यूजर ने लिखा था, "मेगास्टार सलमान खान ने 32 सालों में पहली बार किसी फिल्म में ऑनस्क्रीन किस किया है"। 

    salman khan-disha patani

    Photo Credit- Instagram

    भाईजान के फैंस वायरल फोटो को देख यकीन नहीं कर पा रहे थे। वह इस शैडो में दिखाए गए किसिंग सीन की फोटो की तह तक गए, तब उन्हें ये एहसास हुआ कि दिशा के होंठों पर सेलो टेप चिपकी हुई है। इस पर एक मीम भी बहुत वायरल हुआ था, जिसमें एक फैन ने लिखा, सलमान: मैं दिशा को लिप किस नहीं करूंगा"। प्रभु देवा का जवाब: कोई बात नहीं हम सेलो टेप लगा देंगे, तब तो करोगे"। आपको बता दें कि सलमान खान-दिशा पाटनी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: 2 मिनट का न्यूड सीन देकर मचाई थी सनसनी, जूनियर आर्टिस्ट की हैं बेटी, आज गुमनामी के साये में 'टार्जन गर्ल'