Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे की फिल्म में थे 30 'किसिंग सीन'! लिपलॉक के मामले में इस एक्ट्रेस ने मल्लिका शेरावत को छोड़ दिया था पीछे

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:59 PM (IST)

    फिल्मों में किसिंग सीन्स (Hot Kissing Scene) दिखाना आज के दौर में आम बात हो गई है। ओटीटी के बढ़ते क्रेज के साथ ही हर दूसरी मूवी में लिपलॉक सीन देखने को मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की एक हॉरर थ्रिलर फिल्म ऐसी भी है जिसमें 30 किसिंग सीन्स (Most Kissing Scene) को दिखाया गया है।

    Hero Image
    इस मूवी में दिखाए गए हॉट किसिंग सीन्स (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बदलते समय के साथ सिनेमा को प्रदर्शित करने का तरीका भी बदल चुका है। एक वक्त हुआ करता था कि मूवीज में किसिंग सीन दिखाने के लिए सेलेब्स के बीच फूल या हंसों के जोड़ों का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज के दौर में लिपलॉक और इंटीमेट सीन्स को ओपनली दर्शाया जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासतौर पर ओटीटी के बढ़ते चलन के साथ ही इसमें काफी तेजी है। इस बीच हम आपको हिंदी सिनेमा की उस हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक नहीं बल्कि 30 हॉट किसिंग सीन्स (Most Kissing Scene) को दिखाया गया था। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी।

    इस फिल्म किसिंग सीन्स की भरमार

    लिपलॉक सीन्स किसी भी रोमांटिक मूवी की यूएसपी माने जाते हैं। लेकिन बहुत सारी हॉरर फिल्में भी ऐसी रही हैं, जिनमें हॉट सीन्स की भरमार रहती है। एक दौर ऐसा भी आया था, जिसमें ज्यादातर हॉरर मूवी में चुंभन दृश्य दिखाए जाते थे। ऐसी ही एक हॉरर थ्रिलर को साल 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था, जिसमें किसिंग सीन्स की संख्या काफी ज्यादा रही थी। 

    ये भी पढ़ें- 2 मिनट का न्यूड सीन देकर मचाई थी सनसनी, जूनियर आर्टिस्ट की हैं बेटी, आज गुमनामी के साये में 'टार्जन गर्ल'

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    उस मूवी का नाम 3जी (3G Movie) है और ये एक हॉरर थ्रिलर थी। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहने वाली ये फिल्म 30 किसिंग सीन्स को लेकर चर्चा में आ गई थी। अभिनेता नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस सोनल चौहान के बीच 3जी में भर-भर के लिपलॉक सीन्स (Hot Lip Lock Scene) दिखाए गए। कहा ये भी जाता है कि इस मूवी ने इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की मूवी मर्डर को भी सबसे ज्यादा किसिंग सीन्स के मामले में पीछे छोड़ दिया था। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सोनल चौहान (Sonal Chauhan Hot) का बोल्ड अवतार 3जी फिल्म के जरिए काफी सुर्खियों में रहा था। 2 घंटे से अधिक की 3जी फिल्म में लगभग हर एक सीन के बाद एक किसिंग सीन आ जाता है।  हालांकि, बाद में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सोनल ने इस बात का खुलासा किया था, उनकी इस मूवी में लिपलॉक सीन्स की संख्या 30 से कम थी। 

    किसिंग सीन्स को लेकर विवादों में रही फिल्म

    अक्सर देखा गया है कि इंटीमेट और हॉट सीन्स की वजह से फिल्मों को लेकर काफी विवाद होते हैं। 3जी के मामले भी ऐसा देखने को मिला था और आलोचकों ने तो ये भी कह दिया था कि सेंसर बोर्ड ने इसे कैसे पास कर दिया। यही कारण था जो किसिंग सीन्स के लेकर नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान की ये मूवी विवादों में भी रही थी।

    ये भी पढ़ें- 3 दिन तक चली थी एक किसिंग सीन की शूटिंग, सेट पर मां के सामने बेटी ने हीरो को किया था लिपलॉक