एक किसिंग सीन के लिए इस सुपरस्टार ने दिए थे 37 रीटेक, Rishi Kapoor और मिथुन दा के सामने हुई थी हालत खराब
फिल्मों में किसिंग या बोल्ड सीन देना अब एक आम बात हो गई है। लेकिन कई बार एक्टर इसमें सहज नहीं हो पाते और इस वजह से उन्हें सीन शूट करने में काफी मुश्किल आती है। ऐसा ही एक किस्सा हुआ था फिल्म कांची द अनब्रेकेबल की शूटिंग के दौरान जब एक किसिंग सीन कार्तिक आर्यन के लिए सिर का दर्द बन गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी फिल्म को यादगार बनाने के लिए सिर्फ एक परफेक्ट शॉट की जरूरत होती है। लेकिन कई बार यही एक सीन आपके लिए जी का जंजाल बन जाता है। वहीं अगर ये कोई बोल्ड सीन हुआ तो मतलब आफत डबल।
बार-बार देना पड़ा था रीटेक
बॉलीवुड अब काफी आगे बढ़ चुका है और अब फिल्मों में किसिंग सीन आम बात हो गई है। फूलों के पीछे किस करने से लेकर बोल्ड लव मेकिंग सीन तक, बॉलीवुड काफी आगे बढ़ चुका है। लेकिन सोच के देखिए अगर ऐसे किसी सीन में एक्टर को बार-बार रीटेक देना पड़े तो क्या सीन हो गया।
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की वजह से टली Sara Ali Khan की Metro In Dino की रिलीज? अनुराग बसु क्यों नहीं दे रहे ध्यान
जी हां, सेट पर ऐसा माहौल हो गया था कि परफेक्ट शॉट के चक्कर में बार-बार रीटेक देना पड़ रहा था। दरअसल डायरेक्टर सीन से खुश नहीं थे जिसकी वजह से इस सीन में को शूट करने में इतना टाइम लगा।
कौन था फिल्म का हीरो?
सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, भूल भुलैया 2 से पहले कार्तिक आर्यन ने कई फिल्में कीं जोकि फ्लॉप हुई थीं। हम बात कर रहे हैं साल 2014 में आई फिल्म 'कांची: द अनब्रेकेबल' (kissing scene in Kaanchi) की है, जिसमें मिष्टी चक्रवर्ती ने काम किया था। कार्तिक आर्यन इस फिल्म के लीड एक्टर थे। फिल्म में कार्तिक ने एक लवर ब्वॉय की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था।
एक्टर ने खुद कुबूल की थी ये बात
फिल्म में एक किसिंग सीन था, जिसको करने में कार्तिक (Kartik Aaryan kissing scene) परेशान के पसीने छूट गए थे। एक इंटरव्यू में कार्तिक ने इस किसिंग सीन के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा,'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह किसिंग सीन इतना सिरदर्द बन जाएगा।'
सुभाष घई नहीं थे सीन से खुश
कार्तिक ने आगे कहा, ‘संभव है कि मिष्टी उस समय जानबूझकर गलतियां कर रही हो। सुभाष घई एक पैशनेट किस चाहते थे और मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है। मैं उनसे पूछने ही वाला था कि सर, प्लीज मुझे किस करना सिखाएं। फिल्म में मैंने एक लवर ब्वॉय का किरदार निभाया था। एक सीन को सही तरीके से करने के लिए हमें 37 रीटेक करने पड़े थे। जब सुभाष जी आखिरकार आए और कहा 'ठीक है', तो हमें बहुत राहत मिली।'
फिल्म कांची साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, आदिल हुसैन और मुकेश भट्ट ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 से अक्षय कुमार का पत्ता काटने वाला था ये बॉलीवुड एक्टर? परेश रावल का खुलासा- 'इसको राजू समझ के...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।