Sikandar की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की आएगी नौबत? इस काम में पीछे है Salman Khan की फिल्म
छावा के बाद इस साल अगर किसी की फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है तो वह सलमान खान की सिकंदर है। फिल्म के टीजर ने फैंस को इतना एक्साइटेड कर दिया था कि तब से ही ऑडियंस इस इंतजार में बैठी है कि इसका ट्रेलर कब आएगा। हालांकि अब भी ईद पर रिलीज होने वाली इस मूवी का काफी काम बाकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईद और भाईजान का नाता एक-दूसरे से काफी पुराना है। हर साल ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ सलमान खान की फिल्मों का इंतजार रहता है। इस साल बॉलीवुड के सुल्तान ईद के मौके पर फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस के साथ काम कर रहे हैं। सलमान खान का फिल्म से पहला लुक शेयर करने के बाद मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया था।
ईद पर रिलीज होने वाली 'सिकंदर' का बज बना रहे और ऑडियंस की एक्साइटमेंट कम न हो, इसके लिए मेकर्स एडी से चोटी का दम लगा रहे हैं। हालांकि, मेकर्स समय से काफी पीछे चल रहे हैं, अब तक मूवी का ट्रेलर भी सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो पाएगी, या 'सिकंदर' सलमान खान अपने फैंस का दिल तोड़ देंगे। 'सिकंदर' की शूटिंग में अभी कितना काम बाकी है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
पिछले हफ्ते ही 50 लोगों के साथ शूट हुआ है 'सिकंदर' का सीन
मिड डे की एक खबर के मुताबिक, ए आर मुरुगदोस के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग का पैच वर्क अभी भी जारी है, ऐसे में मेकर्स पर फिल्म की रिलीज और ट्रेलर को लेकर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। उनके एक क्रू मेंबर ने ही खुलासा किया कि वीकेंड पर ही फिल्म के दो सीन शूट किए गए हैं, जिनकी एडिटिंग का काम तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ें: 'उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया...', Salman Khan को लेकर क्या बोलीं Kiccha Sudeep की बेटी? बयान हो रहा वायरल
क्रू मेंबर ने कहा, "शनिवार को मुंबई के विले पार्ले की गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में 50 लोगों के साथ एक छोटा सा एक्शन सीक्वेंस शूट किया गया है। उसके अगले दिन गोरेगांव के फिल्मालय स्टूडियो में भी एक छोटा सा सीन शूट किया गया है। जो ट्रेलर में भी आपको देखने को मिलेगा, फिलहाल उसकी एडिटिंग चल रही है। फिल्म के पैचवर्क की ये शूटिंग 15 मिनट से एक घंटे तक चली, जो मूवी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है"।
Photo Credit- Instagram
क्या ट्रेलर रिलीज न करना मेकर्स की है स्ट्रेट्रेजी?
आम तौर पर टीजर के बाद मेकर्स ट्रेलर और फिर फिल्म का एक-एक गाना रिलीज करते हैं। हालांकि 'सिकंदर' के साथ ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म के अब तक तीन गाने आ चुके हैं, लेकिन ट्रेलर का दूर-दूर तक पता नहीं है। सूत्र ने आगे बताया, 'मुरुगदोस फिल्म की बारीकियों पर ध्यान देने के लिए बेहद फेमस हैं और वह दर्शकों को एक धमाकेदार एक्शन फिल्म देना चाहते हैं। उनकी पोस्ट प्रोडक्शन टीम दिन और रात काम कर रही है।
Photo Credit- Instagram
हांलाकि, ऐसा नहीं है कि दर्शकों को सिकंदर यूनिवर्स के बारे में कुछ पता नहीं है, मेकर्स लगातार फिल्म के गाने शेयर कर रहे हैं। मेकर्स इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऑडियंस की एक्साइटमेंट बनी रहे, ताकि जब ट्रेलर रिलीज हो तो दर्शकों को उसमें मजा आए। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 21 मार्च तक मेकर्स रिलीज कर सकते हैं। सलमान खान सिकंदर में पहली बार रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।