Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की 'सिकंदर' पर आया बड़ा अपडेट, पूरी पिक्चर से पहले इस दिन देख पाएंगे ट्रेलर!

    सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छावा के बाद यह साल 2025 की दूसरी बड़ी हिट मूवी साबित हो सकती है। भाईजान ईद के मौके पर सिकंदर फिल्म लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। टीजर जारी होने के बाद प्रशंसकों की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। इसके बाद अब ट्रेलर (Sikandar Trailer) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 16 Mar 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदर फिल्म के ट्रेलर पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। साल 2024 में एक्टर कोई मूवी लेकर नहीं आए, लेकिन इस साल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टीजर में ही भाईजान का दमदार अवतार देखने को मिला। एक्शन से भरपूर सलमान की अपकमिंग फिल्म को लेकर सिनेमा लवर्स के बीच खासा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद 2025 के दिन फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले हर कोई सिकंदर के ट्रेलर (Sikandar Trailer) को देखना चाहता है। आमतौर पर किसी भी मूवी की कहानी का अंदाजा उसके ट्रेलर से लग जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सिकंदर के ट्रेलर में क्या खास देखने को मिलेगा। इस बीच ट्रेलर रिलीज डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट भी सामने आ चुका है।

    सलमान खान देंगे फैंस को बड़ा सरप्राइज

    ईद 2014 पर सलमान खान की किक फिल्म रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद अब सिकंदर के जरिए सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला लौट रहे हैं। एक्शन से भरपूर यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। अब मूवी की रिलीज से ठीक दो सप्ताह पहले भाईजान फैंस को दे बड़े सरप्राइज देने की तैयारी कर चुके हैं। इसमें एक नया सॉन्ग और दूसरा ट्रेलर है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 5 फिल्मों ने Salman Khan को बनाया सिनेमा का सिकंदर, 90 के दशक में रचा था इतिहास

    सिकंदर का डांस नंबर कब रिलीज होगा?

    पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिकंदर की टीम इस हफ्ते की शुरुआत में एक डांस नंबर सॉन्ग रिलीज करेगी। खास बात है कि इसमें रश्मिका मंदाना और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिलहाल बताया जा रहा है कि इसे आगामी 3 दिनों के अंदर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। यह एक जोश भरने वाला डांस नंबर होगा, जो दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर सकता है।

    Photo Credit- Instagram

    इतने दिनों में आ जाएगा दमदार ट्रेलर

    सिकंदर फिल्म की टीम ट्रेलर पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेलर की एडिटिंग पर बेहतरीन ढंग से काम किया जा रहा है, ताकि इसके जरिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाया जा सके। साजिद नाडियाडवाला और उनकी टीम फिल्म का एक दमदार ट्रेलर जारी करेगी। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो ट्रेलर आगामी 8 दिनों में रिलीज हो सकता है। खास बात यह है कि ट्रेलर के जरिए पहली बार लोगों को फिल्म की कहानी का अंदाजा लग जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Sikandar की रिलीज से पहले Salman Khan ने बदला अपना हुलिया, ऐसा लुक देख यूजर्स बोले- 'भाई अभी हीरो नहीं...'