5 फिल्मों ने Salman Khan को बनाया सिनेमा का सिकंदर, 90 के दशक में रचा था इतिहास
Salman Khan Box Office Record सलमान खान को हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार कहा जाता है। बॉक्स ऑफिस पर उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन क्या आपको ये जानकारी है कि वो कौन सी 5 फिल्में थीं जिनके दम पर करियर की शुरुआत में ही सिकंदर (Sikandar) स्टार ये साबित कर दिया था और बॉलीवुड पर राज करेंगे। आइए जानते हैं कि उनकी वो फिल्में कौन सी थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan Top 5 Movies: बॉक्स ऑफिस का असली सुल्तान सलमान खान को कहा जाता है। मौजूदा समय में अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर उनका नाम लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। सलमान का रुतबा फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा है, इसकी पीछे की वजह उनके करियर की शुरुआती वो 5 फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल की थी।
आइए जानते हैं कि सलमान खान की वो कौन सी 5 फिल्में थीं, जिन्होंने रातोंरात भाईजान को हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया था।
मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)
अभिनेत्री रेखा की फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बतौर एक्टर सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनको सबसे अधिक लोकप्रियता निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया से मिली। सलमान की ये रोमांटिक मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 1989 में इस मूवी 14 करोड़ का कारोबार किया था, जिसकी बदौलत मैंने प्यार किया ब्लॉकबस्टर रही।
ये भी पढे़ं- Bam Bam Bhole Song: होली पर हल्ला काटेगा 'सिकंदर' का नया गाना, भाईजान का स्वैग कर देगा दीवाना
फोटो क्रेडिट- imdb
बागी (Baaghi)
एक साल अंतराल के बाद 1990 में सलमान खान की फिल्म बागी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान का एक्शन अवतार देखने को मिला था, जो सिनेप्रेमियों को पसंद था। जिसकी वजह से बागी भी हिट रही और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फोटो क्रेडिट- imdb
सनम बेवफा (Sanam Bewafa)
फिल्म सनम बेवफा ने सलमान खान का स्टारडम में एक और कदम आगे बढ़ा दिया था। अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने फैंस का दिल जीता। गौर करने वाली बात यह है कि सनम बेवफा पहली ऐसी मूवी थी, जिसमें उनका नाम सलमान दिखाया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने 5.75 करोड़ की इनकम की और सुपर हिट रही।
फोटो क्रेडिट- imdb
साजन (Saajan)
करियर की शुरुआत में फिल्म साजन की सफलता सलमान खान के लिए बड़ा ब्रेकथ्रो साबित हुई थी। इस मूवी को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और साजन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही थी। इस मूवी में सलमान के साथ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखे थे।
फोटो क्रेडिट- imdb
हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)
मैंने प्यार किया के बाद सलमान खान और निर्देशक सूरज बड़जात्या की जोड़ी ने फिल्म हम आपके हैं कौन के जरिए वापसी और ये कमबैक ऐतिहासिक रहा। इस मूवी ने 1994 में बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही ये फिल्म 90 के दशक में सबसे अधिक कमाई करने वाली एकमात्र फिल्म थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।