Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar की एडवांस बुकिंग कमाई पर भारी पड़ी मोहनलाल के फिल्म L2 Empuraan? बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बोले Salman Khan

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 11:39 AM (IST)

    सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है फैंस के दिलों के धड़कन बढ़ती जा रही है। एडवांस बुकिंग भी सिकंदर की जोर-शोर से चल रही हैं। हालांकि इस बीच ही सिकंदर के रास्ते में कांटे बिछाने के लिए अब मोहनलाल की फिल्म L2 एमपुरान भी आ गई है। हाल ही में सलमान ने एमपुरान के साथ क्लैश पर बातचीत की है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर से टक्कर लेगी एमपुरान/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। ट्रेलर रिलीज होते ही मेकर्स ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी थी और हर दिन फिल्म की टिकट धड़ाधड़ बिक रही है। हर साल ईद पर सोलो रिलीज करने वाले सलमान खान की टक्कर इस बार साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल से होने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म एल: 2 एमपुरान को ईद से तीन दिन पहले रिलीज किया गया है। चूंकि सिकंदर हिंदी फिल्म है, लेकिन इस फिल्म का निर्देशन जिस डायरेक्टर ने किया है और साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा से जुड़ी हुई हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि ए आर मुरुगादास की ये फिल्म साउथ में भी रिलीज हो सकती है। हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने मोहनलाल की फिल्म 'एमपुरान' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

    सिकंदर और 'एमपुरान' के क्लैश पर क्या बोले सलमान खान? 

    सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च के बाद सलमान खान ने कई मीडिया हाउसेस से अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर बातचीत की। न्यूज 18 से खास बातचीत में जब उनसे उनकी 'सिकंदर' और मोहनलाल की एल: 2 एमपुरान के क्लैश पर सवाल किया गया, तो दबंग खान ने जवाब देते हुए कहा,

    "मुझे मोहनलाल सर बतौर एक्टर बेहद पसंद हैं। पृथ्वीराज इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि ये फिल्म बहुत ही शानदार होगी"।

    sikandar vs L2 empuraan

    Photo Credit- Instagram

    सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को बॉक्स ऑफिस पर खतरा सिर्फ मोहनलाल की फिल्म 'एमपुरान' से ही नहीं है, बल्कि ईद के चंद दिनों बाद ही सनी देओल भी अपनी फिल्म 'जाट' के साथ भी बड़े पर्दे पर आएंगे। ऐसे में दबंग खान ने धर्मेंद्र के बेटे और अपने जिगरी यार सनी देओल को भी उनकी फिल्म 'जाट' के लिए शुभकामनाएं दीं। 

    यह भी पढ़ें: Sikandar Advance Box Office: बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा सिकंदर! एडवांस बुकिंग में दूसरे दिन हुई मोटी कमाई

    एडवांस बुकिंग में सिकंदर और एमपुरान में से कौन सी फिल्म आगे? 

    सलमान खान की सिकंदर के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें, तो इंडिया में ओपन होते ही भाईजान की फिल्म की महज 24 घंटे के अंदर ही 45 हजार से अधिक टिकट बिक्री हुई थी।  दूसरे दिन फिल्म की 45,587 टिकट बिकी। अब तक सिकंदर की 91 हजार से अधिक ऑनलाइन टिकट बिक्री हो चुकी है, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही कुल 2.58 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि 30 मार्च को रिलीज से पहले ही सिकंदर 7 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी। 

    sikandar vs L2 empuraan

    Photo Credit- Instagram

    वहीं दूसरी तरफ 'एल2: एमपुरान' की एडवांस बुकिंग ने तो एक नया इतिहास ही लिख डाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल की फिल्म 'एमपुरान' पहली ऐसी मलयालम मूवी है, जिसने 1 मिलियन से ज्यादा की टिकट बिक्री की है और फिल्म के खाते में रिलीज से पहले ही 60 करोड़ हो चुकी है। ऐसे में फिलहाल पृथ्वीराज की फिल्म L2 एमपुरान आगे चल रही है। देखना ये है कि जब ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी तो किसको मुनाफा होगा और किसको नुकसान। 

    यह भी पढ़ें: Sikandar Advance Collection: सिकंदर के दम से थर्राएगा बॉक्स ऑफिस! पहले दिन एडवांस में धड़ल्ले से छापे नोट