'करियर बर्बाद...' Sikandar के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने किया Sajid Nadiadwala की पत्नी को ट्रोल, बोले- शर्म करो
सिकंदर की खराब परफॉर्मेंस के बाद लोग साजिद नाडियाडवाला की पत्नी को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। फैंस का कहना है कि वो सलमान खान का करियर बर्बाद करने की जिम्मेदार हैं। अब वर्धा ने इस ट्रोलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि वर्धा काफी समय से फिल्म की सफलता को लेकर पोस्ट कर रही थीं। हालांकि कुछ ट्वीट अब डिलीट हो चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म ‘सिकंदर’ को ईद के मौके पर काफी सारी उम्मीदों के साथ रिलीज किया गया था। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है।
मोहनलाल की फिल्म से कड़ी टक्कर
फिल्म ने पहले दिन मेकर्स के अनुसार 26 करोड़ की ओपनिंग ली। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ऑडियंस और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। पांच दिनों में फिल्म का कलेक्शन 87.69 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फिल्म को मोहनलाल की मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान से कड़ी टक्कर मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Sikandar के फेलियर का कौन जिम्मेदार? Salman Khan नहीं रश्मिका मंदाना क्यों बनीं वजह
Yasssss ❤️❤️❤️ https://t.co/HdH1c3J3dT
— Warda S Nadiadwala 🐎 (@WardaNadiadwala) April 2, 2025
कितना रहा सिकंदर का कलेक्शन?
वहीं मेकर्स के अनुसार सिकंदर ने पहले दिन 35.47 करोड़ की ओपनिंग ली और दूसरे दिन 39.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिन में 141.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इतने नंबर के बावजूद फिल्म अभी भी 100 करोड़ का माइलस्टोन छूने का संघर्ष कर रही है। आमतौर पर सलमान खान की ईद रिलीज ये धमाका बड़ी आसानी से कर लेती है।
(Photo: Vardha/ Instagram)
फैंस ने किए कई सारे कमेंट्स
एक तरफ जहां कुछ लोगों ने फिल्म की परफॉर्मेंस को लेकर निराशा जताई वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर को इसका जिम्मेदार बताया। सलमान खान के सपोर्टर्स का कहना है कि प्रोड्यूसर ने उनका करियर खराब कर दिया। एक यूजर ने लिखा- कुछ तो शर्म कर लो या फिर सलमान खान का करियर बर्बाद करने के बाद ही रुकोगे। वहीं एक दूसरे यूजर ने साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला को टैग करके लिखा- आप इतनी शेमलेस कैसे हो सकती हैं?
वर्धा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
वहीं वर्धा जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और फिल्म का लगातार सोशल पोस्ट के जरिए प्रमोशन भी कर रही हैं शांत नहीं बैठीं। एक यूजर ने कमेंट में उन्हें जाहिल औरत कहकर बुलाया था। इसके जवाब में वर्धा ने लिखा- गेट वेल सून। उनका ये रिप्लाई सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वर्धा ने कुछ ट्रोल्स को तीखे शब्दों में जवाब दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।