Sikandar के फेलियर का कौन जिम्मेदार? Salman Khan नहीं रश्मिका मंदाना क्यों बनीं वजह
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने साउथ इंडस्ट्री से आकर बॉलीवुड में जो पहचान बनाई है वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है। लेकिन अगर बात केवल एक्टिंग की करें तो शायद अभी इसके लिए एक्ट्रेस को और मेहनत करने की जरूरत है। सिकंदर में उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन बिल्कुल न के बराबर है। सिकंदर की असफलता के लिए उन्हें भी जिम्मेदार ठहराना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन करने के बावजूद फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। यहां तक की सलमान खान के फैंस भी इसके बारे में खराब रिव्यू दे रहे। अधिकांश दर्शक इसके लिए सलमान खान की आलोचना कर रहे हैं।
हालांकि अगर आपने ये फिल्म देखी होगी तो आप एक अंतर जरूर कर पाएंगे। इस फिल्म के लिए जितने जिम्मेदार सलमान खान या खराब डायरेक्शन है उससे कई ज्यादा इसकी असफलता के लिए रश्मिका मंदाना जिम्मेदार हैं।
किरदार में कहीं खो सी गईं रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने सिकंदर में सलमान की पत्नी रानी सैसरी राजकोट का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका रोल बहुत ज्यादा नहीं है और उन्हें देखकर भी ऐसा लग रहा है कि वे फिल्म में केवल मौजूद हैं। उनके किरदार में गहराई और एक्टिंग की बेहद कमी दिखाई दे रही थी।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ऐसे समय में जब सिनेमा में राजी में सहमत खान (आलिया भट्ट्), पीकू में पीकू (दीपिका पादुकोण) और सुल्तान में आरफा (अनुष्का शर्मा) जैसी मजबूत महिला प्रधान भूमिकाएं दिखाई जा रही हैं उसमें रश्मिका की मौजूदगी केवल स्क्रीन पर ऐसे लगी मानों सामने एक सजी धजी महिला खड़ी हो जोकि अपने किरदार में तो बिल्कुल नहीं है। रश्मिका का किरदार कहानी में महत्वपूर्ण था लेकिन इसके बजाय वो केवल बैकगाउंड एक्टर बनकर रह गईं।
यह भी पढ़ें: Sikandar में 'लग जा गले' गाने को Rashmika Mandanna ने नहीं दी आवाज, भाईजान की एक्स ने गाया है वो गाना
स्क्रीन पर रश्मिका का किरदार बिल्कुल सपाट
फिल्म में ऐसे कई सीन्स थे जहां उनके किरदार को सेंसिबल होना था लेकिन वहां पर वो मौन बनी बस खड़ी रहीं। इस सिचुएशन में सलमान खान का किरदार स्क्रीन पर रहकर आखिर कब तक उस स्थिति को संभालेगा। कई सीन्स में तो रश्मिका के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन ही नहीं थे वो सिर्फ ब्लैंक होकर कैमरे को देख रही थीं। यही सेम दिक्कत उनके साथ छावा में भी दिखाई दी। शायद ये कहना गलत नहीं होगा कि रश्मिका इन दोनों फिल्मों की सबसे कमजोर कड़ी थीं।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
इसी तरह का उनका कुछ रिएक्शन एनिमल में भी था। क्या आपको रणबीर के साथ उनके लड़ाई वाला सीन याद है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी मीम्स भी बने थे। फिलहाल अगर भाषा की वजह से रश्मिका इस तरह की दिक्कत का सामना कर रही हैं तो उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में काफी रोल मिल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।