Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moosewala की मां के प्रेग्नेंट होने की खबरों के बीच आया पिता का बयान, फैंस को दिया हैरान करने वाला जवाब

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 10:18 AM (IST)

    दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन को दो साल बीत गए हैं। लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनकी मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं। इस जानकारी ने सिद्धू के फैंस का दिल खुश कर दिया था। प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता का एक बयान सामने आया है।

    Hero Image
    चरण कौर, दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बलकौर सिंह

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) के पेरेंट्स को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि उनके घर एक नन्हे मेहमान का जन्म होने वाला है। सिद्धू मूसेवाला के निधन के करीब दो साल बाद उनकी मां प्रेग्नेंट हैं। पिछले दिनों उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करने की जानकारी भी सामने आई थी। इस बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता का एक बयान सामने आया है, जो हैरान करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच आया पिता का बयान

    सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी। उनके निधन के बाद परिवार में वह खुशियां ही चली गई थीं, जो उनके होने से थी। सिद्धू मूसेवाला परिवार के इकलौते चिराग थे। उनके निधन के दो साल बाद कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि मां चरण कौर 58 की उम्र में फिर से मां बनने वाली हैं। इस न्यूज ने फैंस का दिल खुश कर दिया था, जिनका ये मानना था कि लड़का या लड़की के रूप में सिद्धू वापस आ सकते हैं।

    चरण कौर की प्रेग्नेंसी की खबर ताऊ चमकौर सिंह सिद्धू द्वारा कन्फर्म करने की बात सामने आई थी। ये भी जानकारी सामने आई थी कि उन्हें चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब इन खबरों के बीच पिता बलकौर सिंह ने एक पोस्ट किया है, जिसने फैंस को हैरान और कन्फ्यूज कर दिया है।

    प्रेग्नेंसी पर क्या बोले सिद्धू के पिता?

    सिद्धू के पिता ने फेसबुक पर पंजाबी में लिखा, 'हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं, जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं। लेकिन हम अपील करते हैं कि परिवार के बारे में कुछ अफवाहें चल रही हैं, उन पर यकीन न करें। जो भी जानकारी होगी, हम आपके साथ शेयर करेंगे।'

    इस पोस्ट के बाद फैंस कन्फ्यूज हैं। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि सिद्धू की मां प्रेग्नेंट हैं भी या नहीं। 

    यह भी पढ़ें: मेहंदी, हल्दी और संगीत, सामने आया Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda का वेडिंग शेड्यूल, इस दिन सात फेरे लेगा कपल