Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहंदी, हल्दी और संगीत, सामने आया Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda का वेडिंग शेड्यूल, इस दिन सात फेरे लेगा कपल

    पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की चर्चा इन दिनों हर ओर है। कपल एक लंबे रिलेशन के बाद अब शादी करने वाला है। फैंस कृति को पुलकित की दुल्हनिया बनते देखने के लिए बेकरार हैं। इस बीच कपल की मेहंदी हल्दी संगीत सेरेमनी की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इसी के साथ इनकी वेडिंग डेट भी कन्फर्म हो चुकी है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 13 Mar 2024 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    पुलकित सम्राट- कृति खरबंदा. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Wedding: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पिछले कई दिनों से शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपल दिल्ली पहुंच चुका है। यहां अपने होमटाउन में ही कपल सात फेरे लेगा और सात जन्मों के लिए एक दूजे के होने की कसमें वादे खाएगा। खबर है कि कपल दिल्ली, एनसीआर में आईटीसी ग्रैंड भारत में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेगा। इस बीच इनकी वेडिंग से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। साथ ही शादी की कन्फर्म डेट भी सामने आ चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपल की वेडिंग डिटेल्स आउट

    कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की दुल्हन बनते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इनकी जोड़ी फिल्मी पर्दे के साथ-साथ पर्दे के पीछे भी काफी पसंद की जाती है। हाल ही में कृति को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जो कि दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए तैयार थीं। वहीं, पुलकित उनसे एक दिन यानी सोमवार को दिल्ली के लिए निकल चुके थे। सामने आई जानकारी के अनुसार, आज कृति की मेहंदी होगी।

    आज पुलकित के नाम की मेहंदी लगाएंगी कृति

    13 मार्च को कृति खरबंदा की मेहंदी की रस्म होगी। 14 को कपल की हल्दी सेरेमनी की जाएगी। हल्दी के बाद कॉकटेल पार्टी रखी जाएगी। दो दिन की शानदार सेरेमनी के बाद 15 मार्च को कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी होगी।

    ऐसी होगी वेडिंग थीम

    पुलकित और कृति इंटीमेट सेरेमनी में शादी करने जा रहे हैं। दोनों ही दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में यहीं से कपल ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने का फैसला किया। उनकी शादी मानसेर के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में होगी, जिसके एक दिन का किराया 25-30 हजार के बीच का है। वहीं, इनकी शादी कीथीम की बात करें, तो सामने आई जानकारी के अनुसार, कपल पेस्टल थीम वेडिंग करेगा। 

    यह भी पढ़ें: Pulkit Samrat की दुल्हन बनने को तैयार हैं Kriti Kharbanda, दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग के लिए रवाना हुईं एक्ट्रेस