Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moose Wala स्टेज पर करेंगे कमबैक, AI के दम पर होगा वर्ल्ड टूर? पढ़ें डिटेल्स

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:56 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत को 3 साल का समय बीत गया है लेकिन उनके गाने आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। इस बीच अब दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की एक बार फिर से स्टेज पर वापसी होने जा रही है आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

    Hero Image
    दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला कान्सर्ट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 3 साल पहले मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी। उनका आस्मिक निधन मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा झटका माना गया। आज भी फैंस मूसेवाला के गाने सुनना पसंद करते हैं। इस बीच दिवंगत सिंगर की टीम की तरफ से उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है, जिसके तहत पूरी दुनिया में सिद्धू मूसेवाला के म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके माध्यम से एक बार फिर से स्टेज पर मूसेवाला की वापसी होना तय है, क्योंकि एआई के जरिए उनकी टीम इसकी प्लानिंग कर रही है। आइए इस मामले में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    कब और कहां सिद्धू मूसेवाला का कॉन्सर्ट 

    सिद्धू मूसेवाला के म्यूजिक कॉन्सर्ट की खबर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हाल ही में उनकी टीम से सिद्धू मूसेवाला ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग म्यूजिक टूर को लेकर स्पेशल वीडियो शेयर किया गया है, जिसके जरिए ये जानकारी सामने आई है कि 2026 में इसका आगाज किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, क्या है 'साइन टू वार 2026'? फैंस को बेसब्री से इंतजार

    हालांकि, अभी तारीख और वेन्यू का फाइनल होना बाकी है। इसकी जानकारी के लिए अभी प्रशंसकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में सिद्धू मूसेवाला के गानों को बजाया जाएगा। इतना ही नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से स्टेज पर उनका होलोग्राम भी उतारा जाएगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

    सुनने में ये सब काफी रोमांचित लग रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि इसकी शुरुआत कब और किस जगह से होगी। मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं, ऐसे में उनके कॉन्सर्ट की खबर ने उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। 

    29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

    साल 2022 में 29 मई के दिन पंजाब के मानसा के पास जवाहर गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने चलती गाड़ी पर गोलीबारी कर पंजाबी रैपर को मौत के घाट उतार दिया था। हाल ही में उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी मनाई गई है। मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला एक छोटा भाई भी इस दुनिया में आ गया है, जिसे उनकी मां ने सेरोगसी के जरिए जन्म दिया है।

    यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री मामले में BBC ने दाखिल किया जवाब, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

    comedy show banner
    comedy show banner