Sidharth-Kiara Wedding: हल्दी सेरेमनी के लिए इस तरह सजा सूर्यगढ़ पैलेस, आप भी कर सकते हैं इस थीम को कॉपी
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Haldi Ceremony सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर उनके फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी काफी एक्साइटेड न ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Malhotra-Kiara Advani Haldi Ceremony: बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज फाइनली एक-दूजे के होने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा आज यानी सात फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की इस रॉयल शादी में उनके परिवार सहित बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल होंगी। आज दोनों की हल्दी की रस्म है। ऐसे में कियारा और सिद्धार्थ के फैंस को उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सूर्यगढ़ पैलेस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हल्दी फंक्शन का खूबसूरत डेकोरेशन देखा जा सकता है।
हल्दी सेरेमनी के लिए ऐसे सजा सूर्यगढ़ पैलेस
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आज हल्दी सेरेमनी होने वाली है। हल्दी सेरेमनी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं, अब हल्दी सेरेमनी से पहले सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हल्दी सेरेमनी के लिए की गई तैयारियों और डेकोरेशन को देखा जा सकता है। सूर्यगढ़ पैलेस को आज के दिन के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हल्दी फंक्शन के लिए पूरे एरिया का डेकोरेशन पीले रंग की थीम को लेकर किया गया है, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
Haldi Today 💥#SidharthMalhotra#SidKiaraWedding#KiaraSidharthwedding#SidharthKiaraWedding#KiaraAdvani pic.twitter.com/FH1q0tAbuI
— Ayush (@Ayushh_11) February 7, 2023
शादी के बाद सूर्यगढ़ पैलेस में होगा रिसेप्शन
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा के परिवार वाले सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर राजस्थान (Suryagarh Palace Jaisalmer) पहुंच चुके हैं। आज मंगलवार यानी 7 फरवरी, 2023 इनकी हल्दी (Sidharth Kiara Haldi) की रस्म होगी। वहीं, इसके कुछ घंटों के बाद उनकी शादी की रस्में शुरू होंगी। शादी के बाद सूर्यगढ़ पैलेस में ही रात को एक रिसेप्शन पार्टी (SidKiara Reception) रखी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।