Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर की Param Sundari को मिली नई रिलीज डेट, सैयारा के डर से छोड़ दिया था मैदान
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी (Param Sundari release date) अब अगले महीने रिलीज होगी। पहले इसे 25 जुलाई 2025 को अजय देवगन अभिनीत सन ऑफ सरदार 2 के साथ रिलीज किया जाना था। लेकिनजुलाई महीने में कई फिल्में रिलीज होने के कारण निर्माताओं ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर मच अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) को नई रिलीज डेट मिल गई है। पिछले काफी लंबे समय से इसकी रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था और अब आखिरकार मेकर्स ने इसे ऑफिशियल कर दिया है।
तुषार जलोटा हैं फिल्म के निर्माता
सोशल मीडिया पर एक नए मोशन पोस्टर के जरिए इसकी घोषणा की गई। नए प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग तब की गई थी जब दोनों कलाकार मैडॉक ऑफिस में नजर आए थे। कैप्शन में लिखा था, "साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी, दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत, परम सुंदरी, 29 अगस्त को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें- 'कियारा को पता है?', साड़ी पहन गजरा लगाकर Sidharth Malhotra को स्कूटी ड्राइव पर लेकर निकलीं Janhvi Kapoor
क्या है फिल्म की नई रिलीज डेट?
फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। ये फिल्म अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश होने वाली थी जोकि एक ही दिन रिलीज हो रही थीं। हालांकि अब उसकी भी रिलीज टल गई है। इसी के साथ ही फिल्म का पहला रोमांटिक गाना परदेसिया भी रिलीज कर दिया गया है। फैंस दिल वाले इमोजी बनाकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म में नॉर्थ और साउथ का रोमांस दिखाया गया है। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, परम सुंदरी अब 29 अगस्त, 2025 को स्क्रीन पर आएगी। तुषार जलोटा इससे पहले अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म दसवीं का निर्देशन कर चुके हैं। इसके बाद टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीत फिल्म बागी 4, 5 सितंबर को स्क्रीन पर रिलीज होगी।
पहली बार नजर आएगी सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की इस नई जोड़ी के साथ, यह फिल्म मैडॉक के खास अंदाज के साथ एक नए ज़माने की प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का वादा करती है। आने वाले कुछ दिनों में जल्द से जल्द इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। परम सुंदरी अभी भी अपनी रिलीज से पहले मार्केटिंग कैंपेन पर पूरा ध्यान लगाने की योजना बना रही है। फैंस को मूवी का बेसब्री से इंतजार है। इसके गाने पहले ही दर्शकों को फेवरेट बन चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।