Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Kiara Wedding: शादी के बाद फैंस कर रहे फोटो की डिमांड, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ Mrs. Malhotra

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 09:01 PM (IST)

    Sidharth Kiara Wedding First Photo फैंस बेकरार हैं कि कब अपने फेवरिट कपल का शादी के बाद पहला फोटो देख पाएंगे। दूल्हा बनकर सिद्धार्थ कैसे दिख रहे थे? कियारा आडवाणी की खूबसूरती में निखार कैसा था? दूल्हा-दुल्हन बनकर दोनों साथ में कैसे लग रहे थे? इनके जवाब फोटो से मिलेंगे।

    Hero Image
    Sidharth Kiara Wedding First Photo Fans Demand On Twitter. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Kiara Wedding First Photo Fans Demand: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गयी। दोनों कलाकार काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, मगर आधिकारिक तौर पर दोनों ने इसको लेकर कुछ नहीं बोला था। सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड से करण जौहर, शाहिद कपूर, पत्नी मीरा राजपूत ने शिरकत की। शादी 7 लगभग 4 बजे सम्पन्न हुई थी। सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी को लेकर इतनी गोपनीयता बरती कि उससे जुड़े तस्वीरें और वीडियो भी देखना मुश्किल हो गया। सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे पैपराजी फोटोग्राफरों को भी वेन्यु के नजदीक नहीं जाने दिया गया और दूर से ही वीडियो और तस्वीरें लेने पड़े। शादी में बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। 

    ट्विटर पर फैंस दे रहे शुभकामनाएं

    शादी पूरी होने की खबर बाहर आने के बाद सोशल मीडिया में इस जोड़ी के फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं और शादी की पहली तस्वीर की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते ट्विटर पर मिसेज मल्होत्रा ट्रेंड हो रहा है। फैंस उनकी फिल्मों की वीडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं। 

    ऐसा रहा सिद्धार्थ-कियारा का फिल्मी करियर

    सिद्धार्थ और कियारा ने सिर्फ एक ही फिल्म शेरशाह में साथ काम किया है, जो 2021 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। कारगिल वॉर हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की इस बायोपिक में कियारा ने उनकी प्रेमिका का रोल निभाया था। सिद्धार्थ को करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया था, वहीं कियारा ने फगली से बॉलीवुड पारी शुरू की थी। इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार ने किया था।

    कियारा के साथ फिल्म से मोहित मारवाह ने डेब्यू किया था, जो अर्जुन कपूर के कजिन हैं। फिल्म के टाइटल गाने में अक्षय के साथ सलमान खान ने स्पेशल एपीयरेंस दिया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

    कियारा को पहली बार सबसे ज्यादा चर्चा नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज से मिली थी, जिसमें उनका एक कामुक दृश्य आज भी याद किया जाता है। कियारा की आखिरी रिलीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी गोविंदा नाम मेरा है, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी रिलीज फिल्म मिशन मजनू है, जो नेटफ्लिक्स पर आयी थी।

    यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth- सिद्धार्थ की दुल्हनिया को खूबसूरती में टक्कर देती हैं उनकी साली, तस्वीरें देख थाम लेंगे दिल