नई दिल्ली, जेएनएन। Siddharth-Kiara Wedding: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इस कपल ने सात फेरे ले लिए हैं।
हालांकि अभी तक इस कपल ने शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। ऐसे में फैंस पलके बिछाए दोनों के वेडिंग लुक को इंतजार कर रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि देर रात तक ये अपने कपल सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर सकता है। इसी बीच शादी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बैंड-बाजा बाराती पैलेस से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं।
पूरी हुई शादी की रस्में
इस वीडियो को विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमे सफेद रंग की घोड़ी पैलेस से बाहर आती दिखाई दे रही है। यह वहीं घोड़ी है जिसपर सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे थे।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ ने 'साजन जी घर आए' गाने पर की थी एंट्री
शादी में दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार एंट्री की थी। एक्टर ने सलमान खान के गाने 'साजन जी घर आए' गाने पर एंट्री की थी। इसके अलावा उनकी फिल्म 'बार बार देखो' के फेमस गाने 'काला चश्मा' पर भी डांस किया था।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ- कियारा ने पहने मेचिंग आउटफिट
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी की थीम पिंक और व्हाइट थी। ऐसे में इस कपल ने भी व्हाइट और पिंक कलर के आउटफिट को चुना। एक्ट्रेस ने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ हैवी लहंगा पहना तो वहीं, सिद्धार्थ मैचिंग शेरवानी में हैडसम लगे।
बराती बनें थे करण जौहर
कहा जा रहा है सिद्धार्थ- कियारा की शादी में करण जौहर ने सबसे ज्यादा डांस किया। वहां बराती की साइड से थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस कियारा ने भी अपनी शादी में खूब डांस किया।
यह भी पढ़ें- Sidharth-Kiara Wedding: 'बावड़ी' में सात फेरे लेने के लिए सिद्धार्थ-कियारा तैयार, देखें जगह की सुंदर तस्वीरें
यह भी पढे़ं- Kiara-Sidharth: सिद्धार्थ संग शादी के बाद कियारा को मिलेंगी एक खूबसूरत फैमिली, ऐसा है एक्ट्रेस का ससुराल