'मुझे बेच ना दें...' Yash Raj Films के साथ काम करने में इस वजह से डरते थे सिद्धार्थ निगम, एक्टर ने किया खुलासा
सिद्धार्थ निगम छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। एक्टर ने इस बात का खुलासा भी किया कि धूम 3 से पहले वह इस प्रोडक्शन हाउस के बारे में नहीं जानते थे। जब उन्हें ऑडिशन के लिए कॉल आया तो एक्टर को एक बात का डर लगा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले सिद्धार्थ निगम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे के पॉपुलर शो अलादीन में उन्होंने एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद दोनों ने ही बड़े प्रोजेक्ट्स पर अलग-अलग काम करना शुरू कर दिया। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारों के बीच कुछ प्रोडक्शन हाउस का जिक्र हमेशा चलता है। इसमें धर्मा और यशराज फिल्म्स का नाम जरूर लिया जाता है। अब सिद्धार्थ निगम ने एक टॉप प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया है।
सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) कई बड़ी फिल्मों के लिए ऑडिशन दे चुके हैं। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए एक्टर ने खुलासा किया कि धूम 3 (Dhoom 3) के ऑडिशन के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था। बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के ऑडिशन कॉल पर एक्टर को पहले भरोसा नहीं हुआ था।

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना लेट्स डांस छोटू मोटू रिलीज, सलमान खान ने मिलाए हनी सिंह के साथ सुर ताल
यशराज फिल्म्स से अनजान थे सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ ने बॉलीवुड के बारे में अपनी कम जानकारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब यशराज फिल्म्स ने ऑडिशन के लिए मुझे बुलाया, तो मैं डर गया था। मेरे जान पहचान वाला मुंबई में कोई नहीं रहता था। मुझे लग रहा था कि यह एक फर्जी फोन कॉल थी, क्योंकि मैं क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखता था। इस वजय से मुझे लगा कि मुंबई बुलाकर कर बेच दिया तो समस्या हो जाएगी। मैं सही में यशरान फिल्म्स और शानू मैम के बारे में नहीं जानता था।
अभिनेता सिद्धार्थ निगम को हाल ही में 'है जुनून' सीरीज में देखा गया। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो बता दें कि इसकी कहानी एक डांस ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने कॉलेज के दूसरे ग्रुप को चुनौती देता है। यह सीरीज ओटीटी प्लेफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।