'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना लेट्स डांस छोटू मोटू रिलीज, सलमान खान ने मिलाए हनी सिंह के साथ सुर ताल
KBKJ किसी का भाई किसी की जान फिल्म में सलमान खान वेंकटेश दग्गुबाती पूजा हेगड़े जगपति बाबू भूमिका चावला विजेंदर सिंह अभिमन्यु सिंह राघव जुयाल सिद्धार्थ निगम जस्सी गिल शहनाज गिल पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म इस ईद पर रिलीज होने वाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Lets dance Chotu Motu Song: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान की ये फिल्म इसी महीने 21 अप्रैल यानी ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर और 'ओ बल्ले बल्ले' सॉन्ग रिलीज हुआ है। वहीं, अब इसका एक और नया गाना 'लेट्स डांस छोटू मोटू' रिलीज हो गया है। इस गाने में खास बात ये है कि इसके बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने खास स्टाइल में गाया है, जबकि सलमान ने भी अपनी आवाज इस गाने में दी है।
'किसी का भाई किसी की जान' का एक और गाना हुआ रिलीज
सलमान खान ने मंगलवार की शाम 7 बजे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने फैंस को जानकारी दी की आज 'किसी का भाई किसी की जान' का लेटेस्ट सॉन्ग 'लेट्स डांस छोटू मोटू' शाम 7.30 रिलीज किया जाएगा । ऐसे में अब सलमान खान की अनाउंसमेंट के बाद सॉन्ग 'लेट्स डांस छोटू मोटू' रिलीज हो गया है।
हनी सिंह के साथ सलमान ने भी दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट
'लेट्स डांस छोटू मोटू' गाने में रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने कमाल के रैप स्टाइल और सिंगिंग से गाने को खास बना दिया है। वहीं, सलमान खान ने भी अपने सिंगिंग टैलेंट से हनी सिंह को बराबर की टक्कर दी है। एक्टर ने सिंगर के साथ सुर ताल मिलाए हैं। 'लेट्स डांस छोटू मोटू' गाने में सलमान के साथ पूजा हेगड़े सहित पूरी टीम ने जबरदस्त डांस किया है। हर किसी का डांस स्टेप देखने लायक है। सभी ने लुंगी पहनकर साउथ इंडियन लुक में धमाल मचा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।