Akshay Kumar के साथ हॉरर मूवी करने जा रहे Siddharth Anand? फाइटर डायरेक्टर ने एक टूक में बताया सच
कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 (Housefull 5) की हलचल के बीच ऐसी चर्चा हो रही थी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के हाथ एक और फिल्म लग गई है। वह सिद्धार्थ आनंद के साथ एक कॉमेडी मूवी में काम करने जा रहे हैं। अब डायरेक्टर ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हॉरर फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीता है। भूल भुलैया हो या फिर स्त्री 2, उन्होंने डरावनी फिल्मों में एक अलग छाप छोड़ी है। जल्द ही वह प्रियदर्शन के साथ भी एक हॉरर-कॉमेडी मूवी में नजर आने वाले हैं। इस बीच खबर आ रही थी कि अब अभिनेता के हाथ एक और हॉरर प्रोजेक्ट लग गया है।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार एक लोककथा पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे हैं, वो भी वॉर और फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के साथ। खबर में कहा गया कि सिद्धार्थ और अक्षय की ये फिल्म वीएफएक्स हैवी हॉरर ड्रामा होगी जिसकी कहानी पिता और बेटी पर आधारित होगी। अब इन खबरों के बीच सिद्धार्थ ने रिएक्शन दिया है।
अक्षय संग काम करने पर बोले डायरेक्टर
सिद्धार्थ आनंद ने अक्षय कुमार के साथ काम करने की खबरों के बीच सिर्फ एक टूक में सारी अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बीते दिन एक्स हैंडल पर लिखा, "झूठ।" इस पोस्ट को देख लोग मान रहे हैं कि सिद्धार्थ ने इसे अक्षय के साथ काम करने की खबरों को लेकर किया है। इस बात को जोड़ते हुए कई लोग उदास हो गए हैं और वे उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वह क्यों अक्षय के साथ काम नहीं कर रहे हैं।
False.
— Siddharth Anand (@justSidAnand) June 5, 2025
फैंस दे रहे हैं रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, "क्यों सिड जी? अक्की सर से क्या प्रॉब्लम है आपको? सिर्फ इसलिए कि उनका डाउनफॉल चल रहा है, आप उनके साथ काम नहीं करना चाहते। पर एक बात याद रखना जब अक्की सर का कमबैक बहुत जल्द होगा।" एक ने कहा, "सफाई देने के लिए आपका धन्यवाद सिद्धार्थ आनंद। उम्मीद है कि आप जल्द ही उनके साथ एक्शन मूवी करेंगे।" एक और यूजर ने लिखा, "सिड भाई एक्शन मूवी चाहिए अक्की पाजी से।" कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें इसी की उम्मीद थी।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar-जॉन अब्राहम और वरुण धवन की तिकड़ी मचाएगी धमाल, इस फिल्म के सीक्वल में आएंगे साथ
Photo Credit - X
सिद्धार्थ ने अक्षय पर कसा था तंज
कुछ समय पहले स्काई फोर्स रिलीज हुई थी जिसकी तुलना सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर से की गई थी। दोनों फिल्मों की तुलना किए जाने के बीच सिद्धार्थ आनंद ने एक ट्वीट किया था, "असुरक्षा की भावना चरम पर है! आज मैं खुद के काम को महत्वपूर्ण महसूस कर रहा हूं। हमेशा खुद पर भरोसा रखें। चलो यार, एक पुरानी कहावत है कि एक और मोमबत्ती बुझा देने से आपकी मोमबत्ती नहीं जलेगी, लेकिन अफसोस..."। इस पोस्ट को देख लोग मान रहे थे कि सिद्धार्थ अभिनेता को ताना मार रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।