Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिट फंड स्कैम मामले पर बोले Shreyas Talpade, करोड़ों के घोटाले की बताई सच्चाई

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:52 PM (IST)

    कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) का नाम उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले मामले में शामिल है। अब इस मुद्दे के सुर्खियों में आने के बाद अभिनेता इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है। आइए बताएं मामले पर उनका क्या कहना है और इस चिट फंड स्कैम की सच्चाई क्या है।

    Hero Image
    धोखाधड़ी के आरोपों पर श्रेयस तलपड़े का रिएक्शन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) पर गुरुवार, 27 मार्च को उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में उनके साथ और भी कई लोगों के नाम सामने आए थे। वहीं 28 मार्च को अभिनेता की टीम ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इन खबरों को खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि श्रेयस के अलावा 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है। चिट फंड मामले से पहले भी एक्टर पर धोखाधड़ी के आरोप लगे चुके हैं। इसी साल की शुरुआत में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर लखनऊ के इन्वेस्टर्स से 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे।

    घोटाले मामले का हिस्सा नहीं हैं श्रेयस तलपड़े

    श्रेयस तलपड़े ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्टमें उन्होंने इस घोटाले का खुलासा किया है। तलपड़े की टीम ने कहा, 'यह हमारे लिए निराशाजनक खबर है कि आज की दुनिया में, किसी भी व्यक्ति की कड़ी मेहनत और उसकी इज्जत को एक झटके में कोई भी मिट्टी में मिला देता। चिटफंड घोटाले से एक्टर का कोई लेन देन नहीं है... श्रेयस तलपड़े पर लगे धोखाधड़ी के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, वे किसी भी तरह से इस मामले से नहीं जुड़े हैं।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- ‘Robinhood’ के लिए David Warner को मिली इतने करोड़ की फीस, IPL के महंगे खिलाड़ियों में होती है गिनती

    अफवाहों पर ध्यान न दें

    बयान में आगे बताया गया, 'एक सेलिब्रिटी और स्पेशल गेस्ट के रूप में तलपड़े को भी कई अन्य मशहूर हस्तियों की तरह अक्सर कॉर्पोरेट इवेंट में आमंत्रित किया गया था, जहां वह गए थे लेकिन इन सब में उनका कोई हाथ नहीं है। अब कहने की आवश्यकता नहीं है कि तलपड़े का किसी भी धोखाधड़ी या गैरकानूनी कार्य से कोई संबंध नहीं है। इन अफवाहों पर ध्यान न दें।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

    श्रेयस तलपड़े का वर्क फ्रंट

    श्रेयस तलपड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही 'कॉमेडी ऑफ एरर्स', 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, तुषार कपूर, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, बॉबी देओल, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, मीका सिंह, दिशा पटानी, जैकलिन फर्नांडीस भी नजर आने वाले हैं। एक्टर को अक्सर कॉमेडी रोल में ज्यादा पसंद किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- The Bhootnii Trailer: वर्जिन ट्री की आत्मा बनकर आईं Mouni Roy, मेकर्स ने जारी किया खौफनाक ट्रेलर