Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘Robinhood’ के लिए David Warner को मिली इतने करोड़ की फीस, IPL के महंगे खिलाड़ियों में होती है गिनती

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 29 Mar 2025 02:48 PM (IST)

    डेविड वॉर्नर (David Warner) के फैंस अब उन्हें फिल्मों में देखने के लिए तैयार हो जाइए! क्रिकेटर अब बतौर एक्टर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म रोबिनहुड का ट्रेलर जारी किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक मैच के लिए करोड़ों की फीस लेने वाले क्रिकेटर ने मूवी के लिए कितनी फीस चार्ज की होगी?

    Hero Image
    फिल्म के लिए कितनी फीस ले रहे डेविड वॉर्नर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इन दिनों किसी मैच की वजह से नहीं, बल्कि अपनी डेब्यू फिल्म 'रोबिनहुड' (Robinhood) को लेकर सुर्खियों में हैं। भारत के प्रति उनके प्रेम के बारे में कौन नहीं जानता! वह आए दिन भारत की ट्रेंडिंग रील्स पर वीडियो बनाते रहते हैं। अब उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘रॉबिनहुड’ के लिए वॉर्नर ने लिए 3 करोड़

    क्रिकेट के अलावा वॉर्नर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। खेल में अपनी सफल पारी पूरी करने के बाद, अब वे अभिनय की दुनिया में कदम जमा रहे हैं। कहा जाता है कि उन्हें एक्टिंग का काफी शौक है।

    Photo Credit- X

    साउथ एक्टर नितिन और श्रीलीला अभिनीत यह फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में वॉर्नर कैमियो करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि सिर्फ कैमियो रोल के लिए भी क्रिकेटर ने काफी मोटी फीस ली है। OTTPlay की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड वॉर्नर को इस फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाने के लिए 3 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई है।

    ये भी पढ़ें- मेरठ पुलिस ने जारी किया नमाज पढ़ने पर नोटिस, भड़के Munawar Faruqui ने तंज कसते हुए दिया जवाब

    बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन

    'रोबिनहुड' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने धीमी शुरुआत की है। वेंकी कुदुमुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। नितिन और श्रीलीला के अलावा, देवदत्त नागे, राजेंद्र प्रसाद और शाइन टॉम चाको भी फिल्म में अहम भूमिकाएँ निभा रहे हैं। इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई है कि फिल्म को मेकर्स ने 55 से 70 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया था।

    Photo Credit- X

    क्या डेविड वॉर्नर IPL 2025 में खेल रहे हैं?

    डेविड वॉर्नर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम 184 मैचों में 6,565 रन दर्ज हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने दो टीमों के लिए खेलते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हालांकि, डेविड वॉर्नर IPL 2025 में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

    ये भी पढ़ें- बजट और सपोर्ट के कारण पिछड़ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री? ट्रोलिंग से परेशान John Abraham ने दिया रिएक्शन