Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreya Ghoshal का एक्स अकाउंट हुआ हैक, 16 दिनों में भी दूर नहीं हुई दिक्कत, फैंस को दी खास चेतावनी

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 02:59 PM (IST)

    मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) इन दिनों एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपने एक्स अकाउंट पर नियंत्रण नहीं पा रही हैं। अब उन्होंने अपने अकाउंट के हैक (Shreya Ghoshal X Account Hacked) होने की जानकारी साझा करते हुए फैंस को सतर्क किया है। आइए जानते हैं सिंगर ने इस बारे में क्या कहा।

    Hero Image
    श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हुआ हैक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) सुरीली आवाज के जादू से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सिंगिंग के अलावा भी श्रेया किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अकाउंट खतरे में आ गया है। इस बारे में गायिका ने फैंस को सचेत करते हुए एक नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेया घोषाल ने अपने फैंस को सचेत करते हुए एक अपडेट साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। तमाम कोशिशों के बाद वे अपना अकाउंट रिकवर नहीं कर पा रही हैं।

    फैंस को दी सावधानी बरतने की सलाह

    मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि 13 फरवरी को उनका अकाउंट हैक हुआ था और अभी तक रिकवर नहीं हुआ है। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उनके अकाउंट पर अपलोड किए जाने वाले पोस्ट को इग्नोर करें, क्योंकि उनके पीछे धोखाधड़ी का मकसद हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- Neha Kakkar-श्रेया घोषाल से भी ज्यादा अमीर हैं ये सिंगर, 210 करोड़ की नेटवर्थ के साथ जीती हैं लग्जरी लाइफ

    Photo Credit- Instagram

    श्रेया खुद देंगी अकाउंट रिकवर होने का अपडेट

    मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने नोट में लिखा, नमस्कार दोस्तों और फैंस, 'मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने इसे वापस पाने के लिए X की टीम से संपर्क भी किया, लेकिन मुझे सिर्फ ऑटो-जनरेटेड जवाब ही मिल रहे हैं। मैं अब अपने अकाउंट में लॉगिन भी नहीं कर पा रही हूं। वरना मैं उसे डिलीट ही कर देती।  कृपया आप सभी उस अकाउंट से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी मैसेज पर भरोसा करने की भूल करें। वे सभी स्पैम लिंक हो सकते हैं। अगर मेरा अकाउंट रिकवर हो जाता है, तो मैं खुद आप सभी को वीडियो के जरिए अपडेट दूंगी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

    फैंस कर रहे हैं समाधान का इंतजार

    श्रेय घोषाल के फैंस उनके एक्स अकाउंट के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। यूजर्स तो उनकी पोस्ट के कमेंट में रिएक्ट कर रहे हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाए। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात का भरोसा फैंस को दिया है कि वह खुद इससे जुड़ा अपडेट शेयर कर देंगी।

    भले ही एक्ट्रेस का एक्स अकाउंट हैक हो गया है, लेकिन वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और फैंस के साथ लगातार अपडेट शेयर कर रही हैं।

    ये भी पढ़ें- 'आज 4-5 साल की बच्चियों को देखकर....', Shreya Ghoshal को क्यों है अपने ही सुपरहिट गाने पर पछतावा?