Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज 4-5 साल की बच्चियों को देखकर....', Shreya Ghoshal को क्यों है अपने ही सुपरहिट गाने पर पछतावा?

    श्रेया घोषाल ने एक इंटरव्‍यू में अपने सबसे पॉपुलर गाने को लेकर बात की है। सिंगर ने बताया कि उन्हें अपने चिकनी चमेली गाने पर शर्म आती है। सिंगर ने कहा कि छोटी बच्‍च‍ियां गाने बिना मतलब समझे इसे गाती हैं जोकि उन्हें अच्छा नहीं लगता। सिंगर ने कहा कि अगर इस गाने के बोल किसी महिला ने लिखे होते तो इसमें छोड़ा सलीका होता।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    श्रेया घोषाल को क्यों आती है शर्म (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड के कई पॉपुलर गाने गाए हैं। इन्हीं में से एक है साल 2012 में आई फिल्म अग्निपथ का पॉपुलर गाना चिकनी चमेली। इस गाने में कटरीना कैफ नजर आई थीं। गाना जबरदस्त हिट हुआ था और आज भी बच्चे बच्चे की जुबां पर इसके बोल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी लड़कियां गानों पर नाचती हैं

    दरअसल एक इंटरव्यू में श्रेया घोषाल बातचीत कर रही थीं कि अभी भी उनके गाए कई गानों में महिला दृष्टिकोण को पुरुषों ने लिखा है। श्रेया ने स्वीकार किया कि जब वह छोटी लड़कियों को बिना इसका अर्थ समझे गाते हुए देखती हैं, तो उन्हें इस गाने से "शर्मिंदगी" महसूस होती है। सिंगर ने कहा,'सेंसुअल और सेक्सी होने में बारीक फर्क है। इसी तरह औरतों को भी किसी वस्तु की तरह पेश करने और उसकी तारीफ में फर्क है।। समय के साथ मैं इसके प्रति अधिक सचेत हो गई हूं, इसका कारण यह है कि मैं छोटी लड़कियों को उनके अर्थ को समझे बिना ये गाना गाते हुए देखती हूं। वो बस उस पर नाच रही होती हैं।

    यह भी पढ़ें: श्रेया घोषाल का कॉन्सर्ट स्थगित, गायिका ने कहा- डॉक्टर के साथ जो हुआ उससे आहत हूं; भाजपा ने ममता को घेरा

    मुझे ये अच्छा नहीं लगता - श्रेया

    श्रेया ने कहा कि वो मेरे पास आकर कहती हैं,'ओह, हमें आपका गाना पसंद है! क्या हम इसे आपके लिए गा सकते हैं?' और मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। एक छोटी लड़की, जो महज पांच या छह साल की है उस गाने का गा रही है। यह अच्छा नहीं लगता।'

    नजरिए में फर्क है - श्रेया

    श्रेया ने आगे कहा,'मैं अब इस चीज को लेकर बहुत सतर्क हूं। सेक्सी और सेंसुअल होने में बहुत फर्क है। इसके बारे में बात करना गलत नहीं है, लेकिन इसे जिस तरह से लिखा गया है वह मायने रखता है। अगर ये गाने किसी महिला ने लिखे होते तो उसने इन चीजों को बहुत अलग ढंग से लिखा होता। यह सब नजरिए के बारे में है और हमारे समाज में, खास तौर पर भारत में, कुछ मानक तय करना जरूरी है।'

    फिल्म अग्निपथ का गाना है चिकनी चमेली

    बता दें कि चिकनी चमेली साल 2012 की बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा फिल्म अग्निपथ का एक आइटम सॉन्ग है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन,प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त ने अभिनय किया था। इस गाने में कैटरीना कैफ थीं और यह जबरदस्त हिट हुआ। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और अजय-अतुल इसके म्यूजिक कंपोजर हैं। अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'इससे प्यारा वीडियो...' अनंत-राधिका की शादी में रिद्धि- सिद्धि को प्यार से दुलारती नजर आईं Shreya Ghoshal