Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इससे प्यारा वीडियो...' अनंत-राधिका की शादी में रिद्धि- सिद्धि को प्यार से दुलारती नजर आईं Shreya Ghoshal

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 01:50 PM (IST)

    अनंत-राधिका की शादी में श्रेया घोषाल सोनू निगम सुखविंदर जैसे कई जाने-माने सिंगर्स ने लाइव परफॉर्म किया था। एक तरफ जहां इस इवेंट से कई सारी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं वहीं इस बीच सिंगर श्रेया घोषाल ने एक बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गायों की सेवा करते और उन्हे प्यार से दुलारती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    श्रेया घोषाल ने शेयर किया क्यूट वीडियो

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सिंगर श्रेया घोषाल उन पॉपुलर आर्टिस्ट में से हैं जिन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी में लाइव परफॉर्म किया था। जहां शादी होने के बाद भी इसके कई सारे वीडियोज और फोटो वायरल हो रहे हैं वहीं श्रेया घोषाल ने एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया। श्रेया ने समारोह से दो प्यारे-प्यारे बछड़ों के साथ एक वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बछड़ों को दुलारती नजर आईं श्रेया घोषाल

    इन बछड़ों का नाम रिद्धि और सिद्धि है जिनके साथ श्रेया बहुत ही मस्ती में खेलते और उन्हें सहलाती नजर आईं। वायरल वीडियो में बछड़ों ने कढ़ाई वाली लाल रंग की मखमली जैकेट पहनी हुई है। श्रेया पहले उसे लड्डू खिलाती हैं और फिर ढेर सारा दुलार करती हैं।

    इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा,“पिछले कुछ दिनों में जो सबसे प्यारी चीज हुई वह यह थी। रिद्धि और सिद्धि दो सबसे प्यारी और सुंदर गैय्या से मिली।

    View this post on Instagram

    A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

    यह भी पढ़ें: रियलिटी शो से की थी Shreya Ghoshal ने अपने करियर की शुरुआत, संजय लीला भंसाली ने बना दिया था रातों-रात स्टार

    यूजर्स ने की सिंगर की तारीफ

    सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोग जमकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ये लोग जाहिर नहीं कर पा रहे लेकिन सच में वो भी बहुत खुश हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने पूरे साल में इससे प्यारा वीडियो नहीं देखा। तीसरे यूजर ने लिखा, एक तरफ जहां सब लोग शादी की फोटो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं वहीं श्रेया बछड़ों के साथ खेलने में बिजी हैं। आपके जैसा कोई और नहीं है।

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ये दो बछड़े भी थे। ऐसा माना जाता है कि जानवर जीवन में खुशहाली और पवित्रता लाता है। साल 2023 में जोड़े ने अपने सगाई समारोह से पहले भी गायों को 'गुड़ लपसी' खिलाई थी। रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनों ने नाथवाड़ा की एक गौशाला में आध्यात्मिक समय भी बिताया था।

    यह भी पढ़ें: Shreya Ghoshal: 'आगे बढ़ने के लिए दिमाग और कान दोनों का खुला रखना जरूरी', श्रेया घोषाल ने खोले दिल के राज