Neha Kakkar-श्रेया घोषाल से भी ज्यादा अमीर हैं ये सिंगर, 210 करोड़ की नेटवर्थ के साथ जीती हैं लग्जरी लाइफ
बॉलीवुड की टॉप सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की पॉपुलैरिटी फिल्मी पर्दे के सितारों से कम नहीं है। श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) के गानों को भी संगीत प्रेमियों का प्यार मिलता है लेकिन नेटवर्थ के मामले में एक अन्य फीमेल सिंगर सबसे आगे हैं। आइए जानते हैं कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल सिंगर कौन हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संगीत प्रेमियों के बीच कुछ पॉपुलर फीमेल सिंगर का नाम चलता है। फैंस तो उनके गानों के लिरिक्स भी याद कर लेते हैं। इस लिस्ट में नेहा कक्कड़, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान जैसी पॉपुलर भारतीय सिंगर का नाम शामिल है। आपको भी लगता होगा कि इन तीनों सिंगर में से ही किसी की नेटवर्थ भी सबसे ज्यादा होगी। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। चलिए जानते हैं कि इंडिया की कौन-सी फीमेल सिंगर सबसे ज्यादा अमीर हैं।
भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर का कनेक्शन टी-सीरीज घराने से है। यह प्रोडक्शन हाउस फिल्में बनाने के साथ ही गाने भी प्रोड्यूस करता है। खास बात है कि इंडिया की सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली फीमेल सिंगर भी टी-सीरीज से संबंध रखने वाली हैं।
तुलसी कुमार हैं सबसे अमीर फीमेल सिंगर
टी-सीरीज के मालिक कुमार परिवार की बेटी तुलसी कुमार भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर हैं। इंडियाटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर तुलसी कुमार की नेटवर्थ 210 करोड़ है। खास बात है कि वह अपनी नेटवर्थ के कारण अन्य फीमेल सिंगर के साथ कई पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती हैं। तुलसी के कमाई के सोर्स को लेकर बात करें तो उन्होंने पारिवारिक बिजनेस में अपनी हिस्सेदारी की बदौलत भारत की सबसे अमीर सिंगर की उपलब्धि को हासिल किया है।
ये भी पढ़ें- सिंगर Tulsi Kumar के साथ शूट के दौरान हुआ हादसा, गिरी दीवार, वीडियो में कैद हुआ भयानक मंजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी कुमार टी-सीरीज के चैनल किड्स हिट की भी मालकिन हैं और इसकी कमाई पर उनका ही अधिकार है। इस चैनल के कंटेंट को लेकर बात करें तो इसमें कविताएं और कहानियां जैसा कंटेंट बच्चों के लिए मौजूद है।
Photo Credit- Instagram
तुलसी कुमार का सिंगिंग करियर
सिंगिंग करियर को लेकर बात करें तो उनका दो दशक का करियर हिट रहा है। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में एक्ट्रेस ने काम किया है। इस लिस्ट में दबंग, भूल भुलैया, रेड्डी, कबीर सिंह, सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों के गाने शामिल हैं। इसके साथ ही, सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ कई पॉपुलर गानों में काम कर चुकी हैं। हमको दीवाना कर गए जैसे सॉन्ग में उन्होंने सिंगर के साथ काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।