Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूतनियों का रिकॉर्ड तोड़ेंगी Shraddha Kapoor? स्त्री 3 के अलावा 7 डरावनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करेंगी राज

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 04:36 PM (IST)

    साल 2024 में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बॉक्स ऑफिस क्वीन बनीं। 15 अगस्त को रिलीज हुई उनकी और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। बीते साल ही श्रद्धा कपूर की स्त्री 3 की घोषणा हो गई थी लेकिन इन फिल्मों के साथ वह और सात हॉरर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को मालामाल करती दिखाई दे सकती हैं।

    Hero Image
    स्त्री 3 के साथ इन आठ फिल्मों में दिखेंगी श्रद्धा कपूर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीता साल श्रद्धा कपूर के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ। उनकी एक ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया कि हर कोई बस देखता ही रह गया। उनकी फिल्म 'स्त्री-2' (Stree 2) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पठान, एनिमल और गदर 2 से कई गुना ज्यादा बिजनेस किया। हालांकि, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने महज हिंदी भाषा में 812 करोड़ कमाकर स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक बार फिर से स्त्री बनकर श्रद्धा कपूर अपना बदला लेने की तैयारी कर रही हैं। राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी स्टारर 'स्त्री-3' की घोषणा तो मेकर्स ने बीते साल ही कर दी थी, लेकिन क्या आपको पता है कि श्रद्धा कपूर एक नहीं, बल्कि आठ अलग-अलग फिल्मों में भूतनी बनकर कहर मचाने वाली हैं। कौन सी हैं वह आठ फिल्में चलिए आपको आगे की कहानी में बताते हैं: 

    इन आठ फिल्मों में भूतनी बनकर सबको डराएंगी श्रद्धा कपूर? 

    जिस तरह से यशराज फिल्म्स ने अपना स्पाई यूनिवर्स और रोहित शेट्टी ने अपना कॉप यूनिवर्स बनाया है, ठीक उसी तरीके से दिनेश विजन की मैडॉक कंपनी ने अपना 'हॉरर यूनिवर्स' तैयार किया है। उनके हॉरर यूनिवर्स में बनी फिल्मों में स्त्री से लेकर मुंज्या, भेड़िया और स्त्री 2 शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग Shraddha Kapoor ने ट्विनिंग करते हुए शेयर की फोटो, डेटिंग की अफवाहों पर लगाई मुहर?

    कम बजट की इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया। अब इन 4 चार सफल हॉरर कॉमेडी मूवीज के बाद मेकर्स और आठ बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्मों के साथ तैयार हैं। बीते महीने जनवरी में मैडॉक फिल्म्स ने अपने बैनर तले बन रही आठ हॉरर कॉमेडी फिल्मों की घोषणा की थी।

    shraddha kapoor

    Photo Credit- Instagram 

    इन फिल्मों में सबसे पहली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 3 थी, इसके अलावा रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्टारर थामा, महा मुंज्या, पहला महायुद्ध, दूसरा महायुद्ध, शक्ति शालिनी, चामुंडा और भेड़िया 2 है। द नॉड की एक खबर के मुताबिक, इन सभी आठ फिल्मों में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) में नजर आएंगी। हालांकि, सभी फिल्मों में उनका कैमियो होगा या फिर मुख्य भूमिका इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। न ही मेकर्स की तरफ से इस पर कुछ आधिकारिक घोषणा की गई है।

    shraddha kapoor

    Photo Credit- Instagram

    दो हिस्सों में बंट गए श्रद्धा कपूर के फैंस

    इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक तरफ उनके कई चाहने वाले आठ फिल्मों में उन्हें भूतनी के रूप में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ यूजर्स का ये कहना है कि अगर ऐसा होता है, तो ऑडियंस के लिए यह बहुत ही बोरिंग हो जाएगा। 

    एक यूजर ने लिखा, "यानी कि श्रद्धा कपूर हमें हर फिल्म में कैमियो करती हुई दिखाई देंगी। हम उन्हें फुल फ्लेज रोल में देखना चाहते हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं इंतजार नहीं कर सकती कि इनके पीआर दोबारा से नॉनसेंस बातों की शुरुआत करेंगे"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "देख लेना स्त्री 3 के अलावा इनका सभी फिल्मों में कैमियो ही होगा"। 

    यह भी पढ़ें: जो न कर पाए Pushpa 2 और स्त्री 2, वो कर गई 3 करोड़ी फिल्म, बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड