Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो न कर पाए Pushpa 2 और स्त्री 2, वो कर गई 3 करोड़ी फिल्म, बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड

    बीते साल कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म रिलीज हुई जिसमें श्रद्धा कपूर की स्त्री-2 प्रभास-दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 एडी और अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 है। ऐसा कहा जा रहा था कि 2024 की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म पुष्पा 2 है। हालांकि बीते साल एक ऐसी मूवी भी आई है जिसने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई की और पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 नहीं ये है 2024 की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2023 के मुकाबले साल 2024 बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बहार लेकर आया। साल की शुरुआत भले ही सुस्त रही हो, लेकिन बीते साल का एंड पुष्पा 2 के साथ बहुत ही धमाकेदार हुआ। बीते साल वैसे तो कम बजट की 'शैतान' और मुंज्या जैसी फिल्मों की भी सफलता का डंका बजा, लेकिन बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्मों ने भी कमाल कर डाला। स्त्री 2 से लेकर कल्कि 2898 एडी और पुष्पा 2 सहित कई ऐसी फिल्में आईं, जिन्होंने जबरदस्त कमाई की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office) बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और एक महीने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठी हुई है। जवान से लेकर पठान, एनिमल और बाहुबली 2 सभी को पीछे छोड़ते हुए अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 ने मोटी कमाई की। वर्ल्डवाइड जहां फिल्म ने 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं हिंदी में मूवी 813 करोड़ और सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ की कमाई करके इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

    हालांकि, इतने सारे रिकॉर्ड बनाने के बाद भी पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म नहीं बन सकी। उस फिल्म को कमाई के मामले में 3 बजट में बनी फिल्म ने पीछे छोड़ दिया। कौन सी है वह फिल्म जिसने पुष्पाराज को भी झुकने पर किया मजबूर चलिए जानते हैं डिटेल्स: 

    पुष्पा 2 नहीं ये है साल 2024 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म 

    अगर किसी फिल्म की कमाई को बॉक्स ऑफिस पर आंकना है, तो उसके लिए फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से मापा जाता है। बिना स्टारकास्ट के भी जिस फिल्म ने अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 (Pushpa 2), प्रभास की कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 (Stree 2 Movie) को पीछे छोड़ा है, वह मूवी है प्रेमलु है। 

    यह भी पढ़ें: मलयालम भाषा की 4 हिट फिल्मों को हिंदी में रिलीज करने की तैयारी, स्टार पृथ्वीराज और मामूट्टी फिर करेंगे धमाल

    प्रेमलु (Premalu) एक मलयालम फिल्म है, जिसका निर्देशन गिरीश ए.डी ने किया है। 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट महज 3 करोड़ के आसपास का है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 136 करोड़ तक का हुआ है। अपनी लागत से फिल्म 45 गुना ज्यादा मुनाफा हुआ है, जबकि पुष्पा 2 को 1800 करोड़ की कमाई के बाद भी अपने बजट से सिर्फ साढ़े चार गुना प्रॉफिट मिला है। 

    Photo Credit- imdb 

    मलयालम भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है प्रेमलु 

    प्रेमलु ने इंडियन सिनेमा के इतिहास में साल 2024 की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया है। ऐसा रिकॉर्ड सिर्फ जय संतोषी मां और सीक्रेट सुपरस्टार ने किया था। ये मलयालम फिल्म एक रोमांटिक एज कॉमेडी है। 

    Photo Credit- imdb

    फिल्म की कहानी तीन लड़कों सलीम, सचिन और संतोष की है, जो अपनी क्लासमेट अंजलि से अपने दिल की बात कहते हैं, लेकिन वह मुंह पर ही तीनों का प्रपोजल रिजेक्ट कर देती है। रिजेक्शन मिलने के बाद कैसे सब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, यही फिल्म में दर्शाया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Oscars 2024: ऑस्कर में ये मलयालम फिल्म बनी भारत की ऑफिशियल एंट्री, इस मुद्दे की कहानी दर्शाती है मूवी