Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chiranjeevi और Nayanthara ने शुरू की Mega157 की शूटिंग, अगले साल संक्रांति के मौके पर आएगी फिल्म

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:48 PM (IST)

    नयनतारा (Nayanthara) अनिल रविपुडी के साथ चिरंजीवी की फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म का संभावित नाम मेगा 157 है और इसका निर्माण शाइन स्क्रीन्स और गोल्डबॉक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा।चिरंजीवी के साथ नयनतारा का यह तीसरा प्रोजेक्ट है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है और अगले साल ये संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी।

    Hero Image
    चिरंजीवी और नयनतारा ने शुरू की फिल्म की शूटिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक अनिल रविपुडी (Anil Ravipudi) की मच अवेटेड फिल्म,जिसे अस्थायी रूप से #मेगा157 (#Mega157) का नाम दिया गया है कि शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में चिरंजीवी और नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं। शूटिंग हैदराबाद में हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिरंजीवी हैं फिल्म के लीड एक्टर

    यूनिट के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि अनिल रविपुडी अपने आइडल चिरंजीवी को डायरेक्ट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि तेलुगु सुपरस्टार भी इस बेहतरीन निर्देशक के साथ फिल्म पर काम शुरू करने के लिए उतने ही उत्सुक थे, जो बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Nayanthara Dhanush Controversy: कॉपीराइट केस में धनुष की जीत, कोर्ट ने खारिज की नेटफ्लिक्स की याचिका

    शूट किए जा चुके हैं कई सीन्स

    शुक्रवार को, यूनिट ने कुछ महत्वपूर्ण टॉकी भागों की शूटिंग के साथ पूरी तरह से शूटिंग शुरू कर दी है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक चिरंजीवी और अन्य लोगों के साथ कुछ महत्वपूर्ण सीन्स शूट भी कर रहे हैं। मेगास्टार चिरंजीवी मूवी में फनी एलिमेंट जोड़ते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। यह चिरंजीवी के लिए कॉमेडी में एक रोमांचक वापसी है, एक ऐसी शैली जिसमें उनके फैंस भी उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे।

    फिल्म में देखने को मिलेगी भरपूर कॉमेडी

    यह फिल्म ह्यूमर,हार्ट और हाई एनर्जी वाले एक्शन सीन्स के साथ एक बेहतरीन मिश्रण होगी। मूवी का स्क्रीनप्ले अनिल रविपुडी ने लिखा है। चिरंजीवी को इसमें एकदम नए अवतार में पेश किया जाएगा। इसमें पंचेज कुछ इस तरह जोड़े गए हैं कि यह सभी पीढ़ियों के दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ जाए। दिलचस्प बात यह है कि चिरंजीवी इस फिल्म में शंकर वरप्रसाद नामक एक किरदार निभा रहे हैं।

    कब रिलीज होगी मूवी?

    शाइन स्क्रीन्स बैनर तले साहू गरपति द्वारा निर्मित इस फिल्म को सुष्मिता कोनिडेला की गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स के सहयोग से बनाया जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। निर्माता अगले साल संक्रांति पर फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। चिरंजीवी के साथ नयनतारा का यह तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले नयनतारा, चिरंजीवी के साथ साल 2019 में फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' और 'गॉडफादर' (2022) में नजर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की जिगरा तो कभी Nayanthara-Dhanush की जुबानी जंग, इन 5 कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री