Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt की जिगरा तो कभी Nayanthara-Dhanush की जुबानी जंग, इन 5 कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

    2024 को खत्म होने में बस कुछ दिन का समय ही बचा हुआ है। इस साल मनोरंजन जगत में काफी कुछ नया देखने को मिला वो चाहे फिल्मों की कमाई हो या उनसे जुड़ा विवाद। कभी कोई कलाकार अपने बयान को लेकर वायरल हुआ तो कोई अपने को-स्टार्स के साथ कानूनी पचड़े में पड़ा। आज हम आपको इस साल की 5 बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताने वाले हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    इस साल हुए ये 5 बड़े विवाद (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों के नाम रहा। जहां कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वहीं कुछ शोज अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गए। इस साल पैन इंडिया फॉर्मूला भी मेकर्स के काम नहीं आया और बड़े बजट की मूवी भी बुरी तरह से फेल हो गईं। आइए आपको बताते हैं मनोरंजन जगत के 5 बड़े शोबिज विवादों पर जो लंबे वक्त तक चर्चा में रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम इंडस्ट्री से सामने आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट

    पहले नंबर पर आती है मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की हेमा कमेटी रिपोर्ट। ये रिपोर्ट फीमेल एक्ट्रेस की सेफ्टी को देखते हुए लाइ गई थी। इसमें महिला कलाकारों से अनैतिक मांग जैसे यौन उत्पीड़न, शोषण और दुर्व्यवहार से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया था। इसके सामने आते ही वहा की इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। आरटीआई के माध्यम से 233 पन्नों की रिपोर्ट वायरल होने के बाद, कई चौंकाने वाले फैक्ट्स भी सामने आए थे। इसमें कई मशहूर लोगों के नाम भी शामिल पाए गए थे।

    कंगना रनौत की इमरजेंसी

    दूसरे नंबर पर है एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी। इस फिल्म की कहानी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरित बताया जा रहा है जो 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।

    Photo Credit- Instagram

    जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था तब एक धार्मिक समूह ने सिख समुदाय के अनुचित चित्रण को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बाद में इस फिल्म के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड के आदेश के बाद कुछ सीन को हटाए जाने का फैसला लिया गया था।

    जिगरा

    आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से  देखने को मिली थी। उसी बीच 'जिगरा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बवाल मचा गया था। जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर और दिव्या खोसला के बीच बहस छिड़ गई थी।

    Photo Credit- Instagram

    दिव्या ने 'जिगरा' के कलेक्शन से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया था कि फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े फर्जी हैं। दिव्या के पोस्ट के बाद 'जिगरा' के प्रोड्यूसर करण जौहर पलटवार किया था। एक्ट्रेस का भी दावा था कि ये फिल्म उनकी मूवी सवी की कॉपी थी।

    नयनतारा-धनुष के बीच बहस

    नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में कई फिल्मों और वीडियोज के जरिए रेफरेंस दिए गए थे। इसको लेकर धनुष ने अभिनेत्री को लीगल नोटिस भी भेज दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    इसका एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जवाब भी दिया था। दरअसल ये मामला कॉपीराइट से जुड़ा हुआ था जिसके लिए एक्टर ने नयनतारा से 10 करोड़ रुपये मांगे थे, क्योंकि डॉक्यूमेंट्री में उनके प्रोडक्शन 'नानम राउडी धन' के बीटीएस फुटेज बिना परमिशन के दिखाए गए थे।

    'पुष्पा 2' भगदड़

    'पुष्पा 2' को लेकर हो रहे बवाल को आप में से कई लोग जानते ही होंगे। 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मचने के कारण रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। इस घटना के कुछ दिन बाद अभिनेता की गिरफ्तारी भी हुई थी।

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें बेल मिल गई थी। मौजूदा समय में हैदराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्टर से भी कल 3 घंटे पूछताछ की गई थी। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अभिनेता के घर पर पत्थरबाजी भी की थी जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था।

    ये भी पढ़ें- Imtiaz Ali ने क्रिसमस के मौके पर फैंस को दिया सरप्राइज, Fahadh Faasil स्टारर फिल्म के टाइटल से उठाया पर्दा!