Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imtiaz Ali ने क्रिसमस के मौके पर फैंस को दिया सरप्राइज, Fahadh Faasil स्टारर फिल्म के टाइटल से उठाया पर्दा!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 25 Dec 2024 04:36 PM (IST)

    इम्तियाज अली फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर में से एक कहे जाते हैं। उनकी फिल्मोंग्राफी काफी युनिक होती है यहीं वजह है कि निर्देशक की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इम्तियाज अली की फिल्मों के किरदार की कहानी ऑडियंस को कनेक्टेड फील कराती है। अब डायरेक्टर की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उन्होंने अपनी नए प्रोजेक्ट के टाइटल से पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    इम्तियाज अली ने फैंस को दिया तोहफा (Photo Credit- Open Magazine)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इम्तियाज अली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अब तक के अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है। सबसे खास बात उनकी मूवीज की ये होती है कि जितना वो फिल्म की कहानी पर मेहनत करते हैं, उतना ही वो उनके गानों पर भी करते हैं। आज भी लोगों के बीच उनकी फिल्मों के गाने काफी पसंद से सुने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में खबर आई थी कि इम्तियाज की नई फिल्म में साउथ एक्टर फहाद फासिल काम करने वाले हैं। अब क्रिसमस डे के दिन को और भी स्पेशल बनाते हुए उन्होंने इसके टाइटल के बारे में भी बताया दिया है जो इस्तांबुल से जुड़ा हुआ है।

    क्या है फिल्म की टाइटल?

    इम्तियाज अली हाल में मीडिया के साथ बातचीत के लिए सामने आए थे। हॉलीवुड रिपोटर के साथ चैट के दौरान उन्होंने बताया कि यह अनाउंसमेंट हो चुकी है, लेकिन यह अपने समय से थोड़ा आगे की बात है। निर्देशक ने कहा कि एक फिल्म है जिसका फिलहाल उन्हें ये नहीं पता की वो अगल होगी की नहीं, लेकिन वो एक फिल्म काफी समय से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा इसका नाम होगा 'द इडियट ऑफ इस्तांबुल'। इस खबर के बाहर आते ही फैंस खुशी से झूमने लगे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Christmas 2024: Raha ने तोतली आवाज में Paps को कहा 'Hi Merry', आखिरी में फ्लाइंस Kiss ने जीता फैंस का दिल

    इम्तियाज अली के बाकी फिल्में

    इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म थी अमर सिंह चमकिला। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा साथ नजर आए थे। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक पंजाबी सिंगर के निजी जीवन को दिखाया गया था।

    Photo Credit- The Hindu

    फिल्म का गाना विदा करो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उन्होंने 'द इडियट ऑफ इस्तांबुल' के टाइटल से पर्दा तो उठा दिया लेकिन इसकी कहानी और कास्टिंग पर अभी कोई अपडेट शेयर नहीं किया है।

    फहाद फासिल की फिल्में

    फहाद फासिल की फिल्मों की बात करें तो फिलहाल उन्हें पुष्पा 2 में देखा जा रहा है। इस फिल्म में वो विलेन को रोल में नजर आ रहे हैं। आईपीएस भंवर सिंह शेखावत के रोल में उनकी खूब तारीफ हो रही है। अगर वो इम्तियाज की फिल्म में नजर आते हैं तो इससे हो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लेंगे। इसके अलावा वो रजनीकांत की 'वेट्टैयन' में भी दिखाई दिए थे।

    ये भी पढ़ें- Sooraj Barjatya की फिल्मों से हुई Salman Khan छुट्टी? डायरेक्टर को मिल गया नया जमाने का 'प्रेम'