Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movie Shoot At Home: जब सितारों के घर पर गूंजा, 'कैमरा-एक्शन' अपने ही आशियाने को बनाया फिल्म का सेट

    Movie Shoot At Home बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों के सेट पर लाखों रूपये का खर्चा करते हैं और शूटिंग के लिए बड़े-बड़े आलीशान बंगले बनाते हैं। हालांकि बॉलीवुड में शाह रुख खान से लेकर सोहा अली खान तक कई ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने मेकर्स के पैसे बचाए और अपनी बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग के कई हिस्से अपने ही आशियाने में शूट किया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 24 Jan 2024 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    इन स्टार्स ने अपने ही बंगले में की अपनी फिल्मों की शूटिंग / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Movie Shoot At Home: फिल्मों के बड़े-बड़े सेट्स अक्सर दर्शकों को आकर्षित करते हैं। बात चाहे करण जौहर की फिल्मों की हो या फिर सूरज बड़जात्या के सेट की, मेकर्स फिल्मों की शूटिंग शुरू करने से पहले अलग-अलग लोकेशन पर बड़े-बड़े आलीशान सेट बनाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, फिल्मी दुनिया के कई सितारे तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने खुद के खूबसूरत बंगले और फ्लैट्स शूटिंग के लिए किराए पर दिए हैं।

    लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए अपने बंगले या अपने फ्लैट को ही फिल्म के सेट में बदल डाला और उनके घर में कैमरा-एक्शन गूंज उठा। उन्होंने सेट पर लगने वाले एक बड़े खर्चे को भी बचा लिया।  चलिए बिना देरी किये देखते हैं उन स्टार्स की लिस्ट-

    शाह रुख खान (फैन)

    शाह रुख खान के बांद्रा के बैंडस्टेंड रोड पर स्थित बंगले मन्नत के आगे हजारों फैंस की हर रोज भीड़ लगी रहती है। कोई भी ऐसा समय नहीं होता, जब आपको किंग खान के बंगले के आगे भीड़ न दिखे। दूर-दराज से लोग शाह रुख खान के बंगले 'मन्नत' को देखने आते हैं।

    यह भी पढ़ें: फिल्मों की शूटिंग के लिए मशहूर है उत्तर प्रदेश का ये कॉलेज, Arjun Kapoor की मूवी से हुआ हाईलाइट

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाह रुख खान खुद भी अपनी फिल्म में अपने बंगले का इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने अपनी साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'फैन' के काफी हिस्सों की शूटिंग अपने ही बंगले 'मन्नत' में किये थे और दर्शकों को अपने आलीशान बंगले की झलक दिखाई थी।

    सलमान खान (बजरंगी भाईजान)

    'हम आपके हैं कौन' हो या 'प्रेम रतन धन पायो', सलमान खान की फिल्मों में हम कई आलीशान बंगले देख चुके हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी शायद कम लोगों को ही होगी कि वह अपने फार्म हाउस को भी फिल्म सेट में बदल चुके हैं।

    रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के कुछ हिस्सों की शूटिंग अपने पनवेल के फार्म हाउस में की थी। आपको बता दें कि सलमान खान का फार्म हाउस एकदम एकांत और शांत जगह पर है, जिसके आसपास सिर्फ हरियाली है, जहां सिर्फ घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बंगले के बाहर भी काफी शूट हो सकते हैं।

    अमिताभ बच्चन (की एंड का)

    बॉलीवुड के महानायक वैसे तो कई बार अपने बंगले प्रतीक्षा को शूटिंग के सेट में तब्दील कर चुके हैं। कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों के लिए उनके बंगले को रेंट पर लिया है, लेकिन खुद अमिताभ बच्चन भी अपनी फिल्म की शूटिंग अपने बंगले जलसा में कर चुके हैं।

    अर्जुन कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'की एंड का' में अमिताभ बच्चन भी एक सीन में नजर आए थे, जिसमें वह अर्जुन कपूर के साथ लंच कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीन की शूटिंग अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' में ही हुई है।

    सोहा अली खान (रंग दे बसंती)

    पटौदी पैलेस शूटिंग के लिए मेकर्स की सबसे पहली च्वाइस में से एक है। वहां पर कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। रणबीर कपूर की फिल्म में जो अनिल कपूर का शानदार पैलेस दिखाया गया है, वह सैफ अली खान और सोहा अली खान का पटौदी पैलेस में ही है। जिसे वह मेकर्स को रेंट पर शूटिंग के लिए देते हैं।

    लेकिन शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि आमिर खान और सोहा अली खान स्टारर फिल्म 'रंग दे बसंती' के भी कुछ हिस्से पटौदी पैलेस में ही शूट हुए हैं। फिल्म में पटौदी पैलेस को सोहा अली खान के खास दोस्त का किरदार अदा करने वाले सिद्धार्थ उर्फ करण मल्होत्रा के पिता अनुपम खेर का घर दिखाया गया है।

    संजय दत्त (संजू)

    संजय दत्त की फिल्म 'संजू' ने साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार अदा किया था।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के कई हिस्से शूट करने के लिए संजय दत्त ने मेकर्स को अपना घर दिया था और उनके ही बांद्रा के पाली हिल स्थित फ्लैट में महत्वपूर्ण सीन्स की शूटिंग की गयी।

    यह भी पढ़ें: झाड़ी के पीछे बदले कपड़े, चलती ट्रेन में नहाया, जब बॉलीवुड में नहीं थी वैनिटी वैन, जानें किसने की शुरुआत