Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Most popular Actors of India: भारत के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में साउथ का दबदबा, टॉप 3 से सलमान खान आउट

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 05:40 PM (IST)

    Most popular Actors of India List पिछले कुछ समय में साउथ का दबदबा बॉलीवुड में बढ़ता जा रहा है। अब भारत के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में भी साउथ राज कर रहा है। सबसे पहले पायदान पर किंग शाह रुख खान राज कर रहे हैं। बीते साल उन्होंने पठान जवान और डंकी समेत तीन बैक- टू- बैक हिट फिल्में दीं।

    Hero Image
    भारत के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में साउथ का दबदबा, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की गणित पिछले कुछ समय से बदर रही है। साउथ की फिल्म का दबदबा लगातार बॉक्स ऑफिस और हिंदी बेल्ट में बढ़ती जा रहा है। अब भारत के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में भी नॉर्थ को साउथ ने पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2023 बॉलीवुड के लिए ठीक- ठाक रहा। साउथ की भी कई फिल्मों ने हिंदी दर्शकों के बीच पैठ बनाई। अब Ormax Media ने दिसंबर 2023 की सबसे पॉपुलर मेल स्टार्स की लिस्ट जारी की है।

    यह भी पढ़ें- Filmfare Awards 2024 Nominations में बजा Pathaan का डंका, रेस में शामिल 'एनिमल' और 'टाइगर 3'

    कौन है नंबर बन ?

    पॉपुलैरिटी की इस लिस्ट में बॉलीवुड से ज्यादा साउथ के स्टार्स का नाम शामिल है। सबसे पहले पायदान पर किंग शाह रुख खान राज कर रहे हैं। उन्होंने बीते साल पठान, जवान और डंकी समेत तीन बैक- टू- बैक हिट फिल्में दीं। इसके साथ ही एक्टर मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार (मेल) बन गए हैं।  

    साउथ का दबदबा

    ऑरमैक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थलपति विजय विराजमान हैं। उनकी फिल्म लियो ने 2023 में छप्परफाड़ कमाई की। वहीं, तीसरे नंबर पर बाहुबली स्टार प्रभास हैं। बीते साल प्रभास ने सबसे बड़ी फ्लॉप आदिपुरूष दी, लेकिन अंत में सालार जैसी हिट फिल्म देकर अपनी रुतबा बनाए रखा।

    एनिमल ने टाइगर को दी मात

    पॉपुलैरिटी की लिस्ट में चौथे नंबर पर रणबीर कपूर हैं। उन्होंने एनिमल के साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। वहीं, पांचवें नंबर पर सलमान खान है। उनकी दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 साल 2023 में रिलीज हुई। हालांकि, एक्टर टॉप 3 की रेस से बाहर हैं।

    पुष्पा भी लिस्ट में शामिल

    लिस्ट में छठवें नंबर पर तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार हैं। बीते साल उन्होंने थुनिवु के साथ धमाल मचाया। वहीं, सातवें नंबर पर अल्लू अर्जुन हैं। 2023 में उनकी कोई फिल्म तो रिलीज नहीं हुई, लेकिन पुष्पा 2 को लेकर एक्टर पूरे साल चर्चा में बने रहे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Prize Money: ट्रॉफी के साथ विनर को मिलेगा इतने लाख का चेक, जानें जीतने की रेस में कौन सबसे आगे?

    View this post on Instagram

    A post shared by Ormax Media (@ormaxmedia)

    महेश बाबू को मिला ये पायदान

    अक्षय कुमार इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। 2023 में एक्टर सेल्फी, मिशन रानीगंज और ओएमजी 2 लेकर आए। हालांकि, सिर्फ ओएमजी 2 ने ही ठीक- ठाक बिजनेस किया। ऑरमैक्स की लिस्ट में नौवें पायदान पर आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर हैं। वहीं, आखिरी यानी दसवें नंबर पर तेलुगु स्टार महेशा बाबू ने जगह बनाई है, जो इन दिनों फिल्म गुंटुर करम को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं।