Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Raja Saab: चप्पल और लुंगी में वायरल हुआ प्रभास का लुक, Salaar के बाद मकर संक्रांति पर 'द राजा साब' का एलान

    Prabhas Starrer The Raja Saab सालार में प्रभास जमकर एक्शन करते हुए नजर आए थे। वहीं अब उन्होंने अपनी अगली रिलीज का एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम है द राजा साब। मंकर संक्रांति के मौके पर एक्टर ने फिल्म का एलान करते हुए फर्स्ट लुक जारी किया है। पोस्टर में एक्टर टी-शर्ट लुंगी और चप्पल पहने सड़क पर मस्ती में घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 15 Jan 2024 09:48 AM (IST)
    Hero Image
    चप्पल और लुंगी में वायरल हुआ प्रभास का लुक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास के खाते में एक के बाद एक फिल्में आती जा रही हैं। भले बीते पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन सालार ने उनके करियर में हिट के पड़े अकाल को दूर कर दिया है। इस बीच अब उन्होंने मकर संक्रांति पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास ने अपने फैंस को फेस्टिवल पर सरप्राइज दिया और अपकमिंग फिल्म का एलान किया। इसके साथ ही उनका लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

    यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Day 24: बॉक्स ऑफिस पर फूली 'सालार' की सांसें, वीकेंड पर कलेक्शन धड़ाम, लाख में पहुंचा बिजनेस

    लुंगी और चप्पल में प्रभास

    सालार में प्रभास जमकर एक्शन करते हुए नजर आए थे। वहीं, 'द राजा साब' में उनका लुक बिल्कुल अलग है। फिल्म के पोस्टर में एक्टर टी-शर्ट, लुंगी और चप्पल पहने सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर का ये टिपिकल साउथ लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 'द राजा साब' का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, "इस फेस्टिवल के सीजन पर 'द राजा साब' का फर्स्ट लुक जारी कर रहा हूं। आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

    मारुति करेंगे डायरेक्ट

    सालार एक्टर प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' का डायरेक्शन साउथ के जाने- माने निर्देशक मारुति कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। वहीं, 'द राजा साब' का म्यूजिक नेशनल अवॉर्ड विनर थमन एस तैयार करेंगे। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टीजी विश्वा प्रसाद ने उठाई है।

    यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Day 10: न्यू ईयर पर 'सालार' की हुई चांदी, वीकेंड का भी मिला फायदा, नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ी फिल्म

    प्रभास की प्रोजेक्ट K

    प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2024 में सालार के बाद उनकी अगली बड़ी रिलीज प्रोजेक्ट K है। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन शामिल हैं। प्रोजेक्ट K का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है। अपडेट के अनुसार, प्रोजेक्ट K अब 9 मई, 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।