Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जेलर बनने के लिए हुआ था जन्म,' Asarani के निधन से टूटा 'शोले डायरेक्टर का दिल, किरदार को लेकर खोले राज

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 02:23 PM (IST)

    वेटरन एक्टर गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया है। उनके निधन से हिंदी सिनेमा के बड़ा झटका लगा है। हर कोई अभिनेता की मौत की खबर सुनकर हैरान और हता ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिग्गज अभिनेता असरानी का जेलर किरदार (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोवर्धन असरानी हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार हास्य कलाकारों में से एक थे। पर्दे पर दमदार अभिनय और दर्शकों को हंसाने के सारे गुरु मंत्र असरानी साहब को बखूबी आते थे। दीवाली के मौके पर उनके निधन से बॉलीवुड में मातम पसर गया है। फिल्म शोले में जेलर की भूमिका निभाने के लिए असरानी को हमेशा याद किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी में उनके इस किरदार को लेकर अब शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कई राज खोले हैं और बताया है कि वह इसी किरदार को निभाने के लिए जन्मे थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या-क्या कहा है। 

    असरानी को लेकर बोले रमेश सिप्पी

    1975 में शोले को हिंदी सिनेमा में रिलीज किया गया। फिल्म के किरदार और कहानी आज भी कल्ट माने जाते हैं। फिर चाहें वह डाकू गब्बर सिंह का कैरेक्टर हो या फिर असरानी द्वारा निभाया गया अंग्रेजों के जमान के जेलर का रोल क्यों न हो। 84 साल की उम्र में असरानी के देहांत को लेकर अब शोले डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने सामाचार एजेंसी पीटीआई से खुलकर बात की है और कहा है-

    asranijailer (1)

    यह भी पढ़ें- एक आदत जिसने ले ली Sanjeev Kumar की जान, महज 47 की उम्र में हो गई थी शोले के 'ठाकुर' की मौत!

    अभी कुछ दिन पहले मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। वह काफी ठीक लग रहे थे, मुझे अंंदाजा भी नहीं था कि ये सब ऐसे हो जाएगा। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को अदा किया, लेकिन शोले में जेलर के रोल के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ये मान लीजिए कि उनका जन्म इस कैरेक्टर को प्ले करने के लिए हुआ था। आज ये सब बातें वह उनके बारे में कहनी पड़ रही हैं। सलीम और जावेद ने जब शोले की कहानी और जेलर के किरदार के बारे में जिक्र किया तो हम सबके जहन में सिर्फ और सिर्फ असरानी का नाम आया। हिटलर से प्रेरणा लेते हुए हमने अलग ढंग से जेलर के किरदार को तैयार किया और उसमें असरानी ने कॉमेडी का तड़का लगाया। 

    asrani jailer

    इस तरह से रमेश सिप्पी ने असरानी को याद करते हुए शोले में उनके द्वारा निभाए गए जेलर की भूमिका के पीछे के राज खोले।

    इस वजह से हुआ असरानी का निधन

    20 अक्टूबर को गोवर्धन असरानी का देहांत हो गया है। उनके मैनेजर ने इस बात की जानकारी दी है कि वह पिछले दो सप्ताह से सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। 

    यह भी पढ़ें- नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले Asrani ने ऐसे बनाया बॉलीवुड में नाम