Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी डायरेक्टर ने काम देने से कर दिया था इनकार, अब ‘दुपहिया’ से बनी सभी के दिलों की रोशनी

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    दुपहिया सीरीज (Dupahiya Web Series) को ओटीटी लवर्स ने बेशुमार प्यरा दिया है। गजराज राव और रेणुका शाहने स्टारर वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर मौजूद है। इसकी एक एक्ट्रेस के काम की खूब सराहना हुई। एक समय ऐसा भी था जब डायरेक्टर ने उन्हें काम ना मिलने की चेतावनी दी थी। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    दुपहिया सीरीज की एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सेलेब्स के स्ट्रग्ल के किस्से सुनने को मिलते हैं। बी टाउन में उन एक्ट्रेसेज की कमी नहीं हैं, जिनके टैलेंट को डायरेक्टर या फिल्ममेकर ने नजरअंदाज कर दिया। बाद में जब उनकी झोली में बड़ा प्रोजेक्ट आया, तो उन्होंने लोगों के दिलों को जीतने में सफलता मिली। इस लिस्ट में दुपहिया वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स भी डेब्यू कर चुके हैं। इतना ही नहीं, कुछ स्टार्स का बिगड़ता करियर संभालने का श्रेय भी इसी प्लेटफॉर्म को जाता है। गांव की कहानी दिखाने वाली वेब सीरीज का क्रेज दर्शकों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। पंचायत के बाद अमेजन प्राइम वीडियो की दुपहिया सीरीज को भी लोगों ने खासा पसंद किया। गजराज राव और रेणुका शाहने स्टारर सीरीज में रोशनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के काम की खूब सराहना हुई।

    कौन हैं शिवानी रघुवंशी?

    दुपहिया सीरीज में शिवानी रघुवंशी (Shivani Raghuvanshi) ने रोशनी का किरदार निभाया। दिल्ली की रहने वाली शिवानी ने शोभिता धुलिपाला के साथ भी काम किया है। गजराज राव स्टारर दुपहिया में उन्होंने दमदार एक्टिंग के बदौलत लोगों का दिल जीत लिया। पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बॉटनी ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- धड़कपुर की रोशनी की ये बोल्ड फोटोज बढ़ा देंगी दिल की धड़कने, Dupahiya में बनी हैं गजराज राव की बेटी

    शिवानी का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जो एक्टिंग से दूर किसी दूसरे क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखती थीं। जब वह 12 साल की थी, तो उन्हें डॉक्टर बनना था। आईएमडीबी के मुताबिक, साल 2002 में देवदास देखने के बाद शिवानी ने डायरेक्टर बनने का मन बना लिया था। शुरुआत में उन्हें कई पॉपुलर विज्ञापन में काम करने का मौका मिला और इसके बाद धीर-धीरे उनकी एंट्री एक्टिंग की दुनिया में हो गई।

    Photo Credit- Instagram

    डायरेक्टर ने दी थी शिवानी को चेतावनी

    शिवानी रघुवंशी ने कई ऐड्स में काम करने के बाद तितली फिल्म से साल 2014 में डेब्यू किया। एक्ट्रेस के फैंस को जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि उन्हें डायरेक्टर ने चेतावनी भी मिली थी। दरअसल, शिवानी शुरुआत में एक्टिंग को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती थीं। इस वजह से एक बार डायरेक्टर ने शिवानी को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनका यही रवैया रहता है तो उन्हें करियर में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    मेड इन हेवन वेब सीरीज में जसप्रीत के किरदार के लिए भी शिवानी जानी जाती हैं। इसमें उनके काम को खूब सराहना मिली।

    ये भी पढ़ें- Dupahiya 2 Update: गजराज राव की दुपहिया का आएगा दूसरा पार्ट? डायरेक्टर सोनम नायर ने बताई अंदर की बात

    comedy show banner