Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dupahiya 2 Update: गजराज राव की दुपहिया का आएगा दूसरा पार्ट? डायरेक्टर सोनम नायर ने बताई अंदर की बात

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:08 AM (IST)

    अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई दुपहिया सीरीज (Dupahiya Web Series) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। गजराज राव और रेणुका साहने स्टारर दुपहिया एक काल्पनिक गांव धड़कपुर की कहानी को दिखाती है। इसके बाद ओटीटी लवर्स सीरीज के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब डायरेक्टर ने खुद दुपहिया 2 (Dupahiya 2 Update) पर बड़ा अपडेट दिया है।

    Hero Image
    दुपहिया का दूसरा पार्ट कब आएगा (Photo Credit- Instagram)

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। हाल ही में प्रदर्शित गजराज राव अभिनीत वेब सीरीज ‘दुपहिया’ को काफी सराहना मिल रही है। इसकी निर्देशक सोनम नायर ने इस शो से जुड़े कई रोचक किस्से और अपने अनुभव साझा किए।

    बंगाल से ताल्लुक रखने वाली सोनम नायर ‘दुपहिया’ से पहले फिल्म ‘गिप्पी’ और वेब सीरीज ‘काफिर’ व ‘मसाबा मसाबा’ का निर्देशन कर चुकी हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर लगातार काम करने को लेकर सोनम कहती हैं, 'मेरी पहली फिल्म ‘गिप्पी’ में कोई बड़े स्टार नहीं थे, साधारण सी फिल्म थी। ऐसी कहानी ओटीटी प्लेटफार्म पर चलती है। मेरी जो भाषा है, वह ओटीटी वाली है। जैसे ही ओटीटी आया, मुझे लगा कि वह जगह मिल गई, जहां पर मैं अपनी कहानी कह सकती हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी की सबसे बड़ी चुनौती

    ओटीटी पर कंटेंट की अधिकता को लेकर सोनम कहती हैं, 'अब बहुत सारा कंटेंट है। उसमें अलग दिखना कि लोग 50 चीजें छोड़कर आपका शो देखें, वो भी घंटों तक, क्योंकि वेब शोज चार-पांच घंटों के होते हैं। अब लोग रील्स भी देखते हैं, उनसे भी प्रतिस्पर्धा थी कि वे छोटी रील्स की बजाय इस शो को देखें। किसी शो को देखना और इतने घंटों तक लोगों को बांधे रखना आज की जीवनशैली में कठिन है। कुछ अलग करना चुनौती थी ताकि लोग मजबूर हो जाएं कि इस सीरीज को देखना ही पड़े।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'क्या सच में जंगलराज है...'बिहार को उबरने से रोक रहा OTT? शहर के लेखक ही क्यों नहीं दिखाना चाहते असली कहानी?

    शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा

    ‘दुपहिया’ की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए सोनम कहती हैं, 'इस सेट पर कुछ कलाकार मुंबई से आए थे, कुछ आस-पास के शहरों जैसे ग्वालियर, झांसी, पटना से आए थे। बाकी के लोग उसी गांव में रहते थे। हम लोगों की रोज कास्टिंग चलती थी। अगर किसी आंटी ने अच्छी चाय पिला दी, तो वह कहती थीं कि चाय पसंद आई तो मुझे भी कुछ लाइनें दे दो। फिर मैं उन्हें एक लाइन दे देती थी।'

    एक रोल के लिए एक बुजुर्ग चाहिए था, तो गांव में जो दो-तीन बुजुर्ग लोग थे, उनका ऑडिशन कर लिया गया था। लोकल लोगों के साथ काम करने का अनुभव मजेदार था। उन्होंने ना कोई शूटिंग देखी थी, ना उन्हें कोई आइडिया था कि अभिनय और शूटिंग क्या होता है। वह कितने दिन तक शुक्रिया अदा करते रहते थे कि हमने उनसे एक सीन कराया। वह खुशी अलग ही थी।

    Photo Credit- Instagram

    गांव की यादें और खटिया का जुड़ाव

    क्या सोनम अपने शोज से कोई खास चीजें अपने पास रखती हैं? इस पर वह कहती हैं, 'मुझे वहां खटिया पर लेटना, उस पर बैठकर निर्देशन करना इतना पसंद आया था कि मैंने अपने घर पर भी एक खटिया रखी हुई है। उस पर बैठकर जब खिड़की के बाहर देखती हूं, तो लगता है कि गांव आ गए हैं।'

    क्या आएगा ‘दुपहिया’ का दूसरा सीजन?

    क्या ‘दुपहिया’ का दूसरा सीजन लाने की तैयारी हो रही है? इस पर सोनम कहती हैं, 'मेरा भी मन है कि अपने कलाकारों के साथ दोबारा गांव जाकर शूट करें। लेकिन जब तक प्लेटफार्म हरी झंडी नहीं देगा, तब तक कैसे बनाएंगे? फिलहाल तो हम भी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Dupahiya Review: मोटरसाइकिल की चोरी से लेकर गांव की राजनीति तक, क्या ‘पंचायत’ से आगे निकल पाई ‘दुपहिया’?

    comedy show banner