Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धड़कपुर की रोशनी की ये बोल्ड फोटोज बढ़ा देंगी दिल की धड़कने, Dupahiya में बनी हैं गजराज राव की बेटी

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 10:28 PM (IST)

    अमेजन प्राइम पर ग्रामीण परिवेश की कहानी को दिखाने वाली सीरीज दुपहिया रिलीज हुई है। गजराज राव स्टारर वेब सीरीज में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के काम की खूब सराहना हो रही है। धड़कपुर गांव की रोशनी असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं। इसका अंदाजा आप उनकी ग्लैमरस लुक (Dupahiya Actress) की तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं।

    Hero Image
    दुपहिया की एक्ट्रेस असल जिंदगी में बेहद बॉल्ड हैं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर मौजूद दुपहिया को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। माना जा रहा है कि यह जितेंद्र कुमार की सीरीज पंचायत को टक्कर दे सकती है। धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गांव की कहानी को दिखाने वाली वेब सीरीज दुपहिया में गजराज राव, रेणुका शहाने जैसे कलाकार नजर आए हैं। हालांकि, गजराज की ऑनस्क्रीन बेटी रोशनी ने भी सभी का ध्यान खींच लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं शिवानी रघुवंशी?

    दुपहिया सीरीज में शिवानी रघुवंशी ने रोशनी का किरदार निभाया है, जो गजराज राव की ऑनस्क्रीन बेटी हैं और उनके कहने पर ही दहेज में दुपहिया यानी मोटरसाइकिल दी जा रही है। दहेज प्रथा और गांव के माहौल को सीरीज में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    शिवानी की बात करें, तो उन्हें प्राइम वीडियो की सीरीज मेड इन हेवन में जसप्रीत कौर की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने यश राज फिल्म की निर्मित तितली में लीड रोल में देखा गया। ओटीटी प्रोजेक्ट्स में एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा देखा गया है।

    ये भी पढ़ें- मीम्स की वजह से हूं जिंदा… ‘हम आपके हैं कौन’ को लेकर बोलीं Renuka Shahane

    Photo Credit- Instagram

    रियल लाइफ में बेहद बॉल्ड हैं दुपहिया की रोशनी

    दुपहिया सीरीज में भी शिवानी रघुवंशी ने एक गांव की लड़की रोशनी का किरदार निभाया है। वह मुंबई जैसे शहर में जाकर रहना चाहती हैं और इसके लिए ही उस लड़के से शादी करने के लिए अपने पिता को राजी करती हैं, जो मुंबई में नौकरी करता है।

    Photo Credit- Instagram

    इस डीपनेक ड्रेस में भी एक्ट्रेस की तस्वीर से नजर हटाना बेहद मुश्किल काम है। ओपन हेयर और चेहरे पर अलग चमक से उन्होंने फैंस को दीवाना बना दिया है। सीरीज में भी एक्ट्रेस की लुक की हमेशा तारीफ की जाती है।

    Photo Credit- Instagram

    इस फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में भी शिवानी बला की खूबसूरत लग रही हैं। ओपन हेयर के साथ उन्होंने अपनी लुक को पूरा किया है। यंग गर्ल्स उनकी इस तरह की लुक से जरूर आइडिया ले सकती हैं और एक्ट्रेस की फैंस तो उनकी लुक को अक्सर कॉपी करती हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए भी दुपहिया एक्ट्रेस की लुक को कॉपी किया जा सकता है। उनका यह स्टाइलिश ब्लाउज साड़ी लुक को खास बनाने का काम कर रहा है। पार्टी या शादी के लिए ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो शिवांगी के साड़ी कलेक्शन पर जरूर एक बार नजर डालें। 

    Photo Credit- Instagram

    रोशनी का किरदार निभाने वाली शिवानी रघुवंशी असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल आउटफिट एक्ट्रेस हर तरह की लुक को अपने अनुसार स्पेशल बनाना बखूबी जानती जाती हैं। 

    ये भी पढ़ें- Dupahiya Trailer: मोटरसाइकिल चोरी होने पर ‘धड़कपुर’ में खड़ा हुआ बखेड़ा, ट्रेलर देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी