Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीम्स की वजह से हूं जिंदा… ‘हम आपके हैं कौन’ को लेकर बोलीं Renuka Shahane

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 07:38 PM (IST)

    पॉपुलर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) अपकमिंग वेब सीरीज दुपहिया में नजर आएंगी। प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में एक्ट्रेस ने गांव के प्रधान की भूमिका निभाई हैं। अब उन्होंने अपने फिल्मी सफर पर खुलकर बात की है। रेणुका ने हम आपके हैं कौन फिल्म पर बनने वाले मीम्स (Renuka Shahane on Memes) पर भी अपना रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    रेणुका शहाणे ने मीम्स पर दिया रिएक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेणुका शहाणे बीते चार दशकों से लोगों का मनोरंजन करने का काम कर रही हैं। मराठी टेलीविजन से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इन दिनों फैंस उनकी अपकमिंग वेब सीरीज दुपहिया का इंतजार कर रहे हैं, जो एक गांव की कहानी को दिखाने वाली है। ग्रामीण कॉमेडी आधारित सीरीज में वह प्रधान की भूमिका में नजर आएंगी। अब एक्ट्रेस ने अपनी एक पॉपुलर फिल्म को लेकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों एक्ट्रेस दुपहिया का प्रमोशन करने में बिजी चल रही हैं। हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की और वेब सीरीज से लेकर अपने अब तक के फिल्मी सफर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी शेयर की।

    'हम आपके हैं कौन' के मीम्स पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

    रेणुका शहाणे का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें लोग उनके अलग-अलग काम के लिए जानते हैं। 90 के दशक के दर्शक अभिनेत्री को सुरभि शो के होस्ट के तौर पर जानते हैं। वहीं, नई पीढ़ी के लोग एक्ट्रेस को 'हम आपके हैं कौन' की पूजा के रूप में जानते हैं।

    ये भी पढ़ें- Dupahiya Trailer: मोटरसाइकिल चोरी होने पर ‘धड़कपुर’ में खड़ा हुआ बखेड़ा, ट्रेलर देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस से उनकी फिल्म के मीम्स से जुड़ा सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे ये काफी अच्छा भी लगता है, क्योंकि यह तकरीबन पॉप आर्ट जैसा होता है। इसकी खास बात है कि इसके जरिए चीजें एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के बीच अलग अंदाज में पहुंचती हैं।

    मीम्स से एजिंग एक्टर्स को मिलती है पहचान

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'एक एक्टर के तौर पर आपको इन तमाम चीजों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है। आज के समय में आपको सभी प्लेटफॉर्म के हिसाब से अपडेट रहना पड़ता है। वरना आप इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं, भले ही आपने कितनी ही बड़ी और ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया हो।'

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    रेणुका का मानना है कि मीम्स जैसी चीजें एक उम्र के बाद एक्टर्स को चर्चा में बनाए रखने का काम करती हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, 'यही वो चीजें हैं, जो आपको चर्चाओं में बनाए रखने में मदद करती हैं। वरना हमारा समाज बहुत ज्यादा उम्र के हिसाब से भेदभाव करने वाला है। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि एक उम्र के बाद आपको उतनी ज्यादा अहमियत नहीं मिलती, जितनी आपके टैलेंट को मिलनी चाहिए। हालांकि, ये मीम्स आपको चर्चा में बनाए रखने का काम लगातार करते हैं।'

    ये भी पढ़ें- Friday Release: हाउसफुल रहेगा फ्राइडे, 7 मार्च को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज और सीरीज

    comedy show banner
    comedy show banner