Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivaleeka-Abhishek: कियारा आडवाणी के बाद एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय करेंगी शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 12:11 PM (IST)

    बॉलीवुड करियारों में सेलेब्स एक के बाद एक शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इन दिनों जहां कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के चर्चे हो रही है तो वहीं दूसरी और दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक भी जल्द शादी करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Drishyam 2, abhishek pathak, shivaleeka oberoi, abhishek pathak shivaleeka oberoi, abhishek pathak shivaleeka oberoi wedding

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shivaleeka-Abhishek Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी रचाई। वहीं 6 फरवरी को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।  इस लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है। फिल्म 'दृश्यम 2' के निर्देशक अभिषेक पाठक भी जल्द शादी करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में ये कपल करेगा शादी

    ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक पाठक अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय संग इसी महीने की 9 तारीख को शादी के बंधन में बंधन रहे हैं। शादी का जश्न दो दिन तक चलेगा। इसकी शुरुआत 8 फरवरी से होगी। फेरे 9 फरवरी को होंगे। हाल ही में एक्ट्रेस शिवालिका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी शादी का हिंट भी दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shivaleeka Oberoi (@shivaleekaoberoi)

    सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक फोटो

    शिवालिका ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए संकेत दिया है कि दोनों प्यार के महीने फरवरी में शादी करने जा रहे हैं। अभिनेत्री ने दो तस्वीरें साझा की हैं पहली फोटो में अभिषेक उनका हाथ पकड़कर उन्हें देख रहे हैं, तो दूसरी में बीच पर दोनों के पैर दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सितारों से भरा आकाश, स्टारफिश से भरा तट और वह मुझे देख रहा है। हैलो फरवरी।'

    बीते साल कपल ने अपने रिश्ते को  किया था ऑफिशियल

    24 सितंबर साल 2022 को शिवालिका  ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अभिषेक के साथ अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल करती नजर आईं थी। इस जोड़ी ने 24 जुलाई को सगाई की, जिस दिन शिवालिका का जन्मदिन था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shivaleeka Oberoi (@shivaleekaoberoi)

    खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात

    शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक की मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी। खुदा हाफिज के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक थे। इसके सीक्वल में भी शिवालिका ने काम किया था। अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की के कप्पाडोसिया में रिंग पहनाकर प्रपोज किया था। इसका रोमांटिक वीडियो भी दोनों ने शेयर किया था। शिवालिका के फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 'ये साली आशिकी' और 'खुदा हाफिज' फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में काम कर किया है।

    यह भी पढ़ें-  Bhumi Pednekar ने किए महाकाल के दर्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

    यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Video: पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर राखी सावंत के बदले सुर, बोली- अब हम दोनों साथ है