Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The kerala Story देखने के बाद मेकर्स पर भड़क गए शिवसेना नेता संजय राउत, अदा शर्मा की फिल्म को बताया वीभत्स

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 14 May 2023 03:54 PM (IST)

    Sanjay Raut On kerala Story संजय राउत ने अदा शर्मा-स्टारर द केरला स्टोरी को बीजेपी की एक प्रचार फिल्म कहा और इसकी तुलना विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स से की। संजय राउत ने फिल्म मेकर्स पर भी जमकर भड़ास निकाली है।

    Hero Image
    Shiv Sena leader Sanjay Raut got angry on makers of The Kerala Story

    नई दिल्ली, जेएनएन। केरल के सीएम पिनाराई विजयन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर के बाद, शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने भी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ अपनी राय दी है। उन्होंने भी  केरल में 32,000 हिंदू महिलाओं के गायब होने वाले  दावे को लेकर सवाल उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द केरल स्टोरी' पर संजय राउत ने निकाली भड़ास

    शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोकटोक' में संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने केरल स्टोरी को 'बीजेपी द्वारा एक प्रचार फिल्म' और 'द कश्मीर फाइल्स' का दूसरा भाग कहा। उन्होंने लिखा, "कर्नाटक चुनावों से पहले हिंदू और मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने के लिए, बीजेपी ने केरल स्टोरी का इस्तेमाल किया, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है।"

    फिल्म को बताया सरकार का प्रोपेगेंडा

    उन्होंने आगे पूछा, "केरल की वास्तविक स्थिति क्या है? क्या केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियां वास्तव में इस्लाम का शिकार हो रही हैं? क्या यह सच है कि 32,000 हिंदू और ईसाई लड़कियों को आईएसआईएस में भर्ती किया गया था? क्या 'प्यार' के बहाने मासूम लड़कियों को ठगा गया था?" जिहाद' और अमानवीय हत्यारे बनने के लिए मजबूर किया गया?"।

    द कश्मीर फाइल्स से की तुलना

    द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात करते हुए राउत ने कहा, "विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन किया था। उन्होंने कश्मीर में हिंदू पंडितों पर अत्याचार की वीभत्स तस्वीर पेश की थी। बीजेपी, मोदी-शाह (पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह) ने उस फिल्म का इस्तेमाल अपने प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए किया था। अब वो द केरल स्टोरी को यूज कर रहे हैं।

    कहानी को बताया वीभत्स

    शिवसेना नेता ने दोनों फिल्मों में अमानवीयता की बात कही। "बीजेपी ने गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म (बीबीसी की) पर प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन साथ ही, द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों को बढ़ावा दिया। फिल्म की साजिश क्रूर है। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह सत्य घटना पर आधारित है। अगर यह सच भी है, तो इसे इतने अमानवीय तरीके से कैसे दिखाया जा सकता है? द कश्मीर फाइल्स में भी वही अमानवीयता थी।

    द केरला स्टोरी दुनियाभर में 135 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज बना हुआ है।