Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिरडी साईंबाबा फेम Sudhir Dalvi, परिवार ने मांगी 15 लाख की मदद

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 07:51 PM (IST)

    Sudhir Dalvi Health: 86 वर्षीय अभिनेता सुधीर दल्वी इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं। एक्टर एक जानलेवा संक्रमण से जूझ रहे हैं जिसके इलाज के लिए 15 लाख रुपये की आवश्यकता है। परिवार ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। सुधीर को फिल्म शिरडी के साईंबाबा में भगवान साईं बाबा के किरदार में देखा गया।

    Hero Image

    साईंबाबा के रोल में अभिनेता सुधीर दल्वी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज कुमार की 1977 की क्लासिक फिल्म शिरडी के साईंबाबा में भगवान साईं बाबा का रोल निभा चुके अभिनेता सुधीर दलवी इन दिनों बीमार चल रहे हैं। एक्टर को 8 अक्टूबर, 2025 से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 86 वर्षीय अभिनेता कथित तौर पर गंभीर सेप्सिस से जूझ रहे हैं, जो एक गंभीर और संभावित रूप से जानलेवा संक्रमण है। इसके लिए इंटेंस मेडिकल केयर की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार ने मांगी आर्थिक मदद

    मूवी टॉकीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दलवी के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काफी पैसों की आवश्यकता है। फैमिली पहले ही 10 लाख रुपये दे चुकी है। डॉक्टरों का अनुमान है कि उनके इलाज की कुल लागत 15 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। अभिनेता के परिवार ने कथित तौर पर बढ़ते खर्चों पर चिंता व्यक्त की है और प्रशंसकों और फिल्म बिरादरी से उनकी निरंतर देखभाल के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- गुमनामी के अंधेरे में जी रहा बचपन का सुपरहीरो 'जूनियर-जी', एक्टिंग से सालों से है दूर!

    इन फिल्मों में निभाया यादगार रोल

    सुधीर के आइकॉनिक रोल्स की बात करें तो शिरडी के साईं बाबा के अलावा उन्होंने फिल्म और टेलीविजन दोनों में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने साल 1987 में आई रामानंद सागर की महाकाव्य रामायण में ऋषि वशिष्ठ की भूमिका निभाई। उनकी अन्य उल्लेखनीय कृतियों में जुनून (1978) और चांदनी (1989) जैसी फिल्में शामिल हैं। 1990 से 2000 के दशक तक उन्होंने खूब काम किया। एक्टर को आखिरी बार 2003 की फिल्म एक्सक्यूज़ मी में देखा गया था। इसके बाद साल 2006 में वो टीवी शो वो हुए ना हमारे में दिखाई दिए।

    यह भी पढ़ें- जब मौत को मात देकर आए Amitabh Bachchan, शहंशाह की जिंदगी में आया था तूफान!