Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उफ्फ अब तो जाग जा! Bigg Boss 18 में फिर Shilpa Shirodkar ने चढ़ाई करणवीर मेहरा की बलि

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 19 Nov 2024 06:48 PM (IST)

    शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस के 18वे सीजन की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद थी कि एक्ट्रेस शो में एक मजबूत प्लेयर की तरह सामने आएंगी। हालांकि घर में उनका गेम इससे एकदम उल्टा है। लोग शो में उनका गेम समझने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वो करणवीर मेहरा से माफी मांगती दिख रही हैं।

    Hero Image
    करणवीर से शिल्पा शिरोडकर ने मांगी माफी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट इस वक्त गेम से ज्यादा ड्रामा देखने और करने में इंटरेस्टेड लग रहे हैं। शो जल्दी ही इस सीजन के 50 एपिसोड पूरे करने वाला है। धीरे-धीरे घरवालों के असली चेहरे सामने आना शुरू हो गए हैं। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ जहां कंटेस्टेंट ने एक दूसरे को लताड़ने का एक मौका नहीं छोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की गेमिंग स्ट्रेटजी काफी अलग रही। शिल्पा जो अक्सर करणवीर मेहरा के साथ उठते बैठते दिखती हैं, उन्हीं को नॉमिनेट कर देती हैं। अब इसी से जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस आंसू बहाते हुए दिख रही हैं।

    करणवीर के साथ शिल्पा ने खेला गेम

    घर में हुए नॉमिनेशन टास्क में बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। इनमें अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, एलिस कौशिक, विवियन डीसेना, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और करण वीर मेहरा का नाम शामिल थे। शिल्पा को अक्सर करण के साथ बैठा देखा जाता था और वह मेहरा को अपना दोस्त मानती हैं।  लेकिन अभिनेत्री उसी चहेते दोस्त को नॉमिनेट कर देती हैं। इसके बाद मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो करण के से माफी मांगते हुए कहती हैं, 'मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई'।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में ग्लैमरस गर्ल्स के आते ही बदली हवा, कौन हैं ये 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हसीनाएं

    विवियन-शिल्पा के बॉन्ड से चिढ़ते मेहरा?

    वीडियो की शुरुआत में करण गार्डन एरिया में बैठीं शिल्पा से कहते हैं, 'अगर आपने उसे टाइम गॉड बनाया था तो उसका टेस्ट करना भी बनता था। आपकी तरफ से वो टेस्ट नहीं दिखा, मुझे लाड ज्यादा दिखा इसलिए बुरा लगा'। करण की बातें सुन शिल्पा रो पड़ती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उनको घड़ियाली आंसू बहाने वाली बता रहे हैं। एक यूजर ने तो क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उफ्फ इनके ड्रामे'। वहीं एक ने लिखा, 'शिल्पा को बाहर निकालो इरीटेड लगती हैं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    7 कंटेस्टेंट हुए बेघर होने के लिए नॉमिनेट

    नॉमिनेशन टास्क की बात करें तो बिग बॉस ने ऐलान करते हुए कहा कि इस बार घर से बाहर जाने के लिए करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर और एलिस कौशिक को नॉमिनेट किया जाता है। अब देखना होगा कि इन 7 में से कौन सा कंटेस्टेंट शो से बाहर होता है। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: टाइम गॉड को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेंट बन गया असली 'किंग', नाम जानकर ट्रोल्स को लगेगी मिर्ची