Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: टाइम गॉड को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेंट बन गया असली 'किंग', नाम जानकर ट्रोल्स को लगेगी मिर्ची

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 03:20 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 की शुरुआत से ही मेकर्स पर लगातार बायस्ड होने का आरोप लग रहा है। विवियन डीसेना-ईशा सिंह अविनाश मिश्रा और एलिस की गैंग को कुछ यूजर्स ने चुगली गैंग का नाम दिया है। विवियन डीसेना के टाइम गॉड के पद से हटने के बाद रजत दलाल उस कुर्सी पर बैठे। वह भले ही इस हफ्ते टाइम गॉड बने लेकिन दर्शकों ने किसी और को किंग बनाया।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में ये बना इस हफ्ते का किंग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss 18) भले ही विवादों से भरा हुआ शो हो, लेकिन ये भी सच्चाई है कि दर्शकों का मन इससे कभी भी नहीं भरता है। हर सीजन बिग बॉस की भी ये कोशिश रहती है कि वह दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आए, ताकि ऑडियंस इस शो से कनेक्ट कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही नॉमिनेशन आते हैं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू हो जाते हैं। कंटेस्टेंट के बर्ताव से लेकर उनकी आंखों में आए आंसू और उनके दोगलेपन, हर चीज पर फैंस की पैनी नजर रहती है।

    जब भी बिग बॉस के मेकर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई सर्वे करते हैं, तो उस पर फैंस अपना रिएक्शन जरूर देते हैं। पिछले छह हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी दर्शकों ने बता दिया कि कौन सा कंटेस्टेंट है जो उनका लाड़ला है और साथ ही बिग बॉस 18 का किंग है।

    इस बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट को फैंस ने चुना किंग

    बिग बॉस 18 में टोटल 18 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, जिसमें से गुणरत्न सदावर्ते, नायरा बनर्जी, हेमा शर्मा, शहजादा धामी और आरफीन शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। शो में पहले टोटल 14 कंटेस्टेंट बचे थे, लेकिन दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के आने के बाद 16 हो गए।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Nomination: आस्तीन के सांप निकले Rajat Dalal? 6 कंटेस्टेंट के साथ फेवरेट को भी मुसीबत में डाला

    जब दिग्विजय सिंह आए थे, तो उन्होंने सीधे विवियन डीसेना को ये कहा था कि वह भले ही बिग बॉस के लाडले हो, लेकिन 'स्प्लिट्सविला' कंटेस्टेंट घर में जनता का लाडला बनने आए हैं और वह उस टाइटल को लेकर रहेंगे। हालांकि, ऐसा होता हुआ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ऑडियंस के मुताबिक, इस हफ्ते बिग बॉस 18 का किंग विवियन डीसेना है।

    photo credit- Instagram 

    आने के साथ ही तय हो गई थी विवियन डीसेना की किस्मत

    सीजन 18 की शुरुआत होने के साथ ही विवियन डीसेना को बिग बॉस ने सिर्फ अपना लाडला ही नहीं बताया था, बल्कि उन्हें और एलिस को टॉप 2 फाइनलिस्ट बताया था। शुरुआत में जहां विवियन के आगे कई कंटेस्टेंट बोलने से घबराते थे, वहीं अब रजत दलाल ही नहीं, दिग्विजय सिंह राठी और चाहत पांडे सहित कई सदस्य उनसे भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

    photo credit- Instagram

    शुरुआत के कुछ वीक विवियन डीसेना ने भी एकदम चुपचाप से सबकी बात सुनी, लेकिन अब धीरे-धीरे उनका गेम सामने आ रहा है। हालांकि, विवियन डीसेना को दो बार टाइम गॉड बनाने और उन्हें टारगेट न करने के लिए कई यूजर्स मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप भी लगा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Elimination: इस हफ्ते कौन कहेगा Salman Khan के शो को अलविदा? लो आ गया है फैसला