Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Elimination: इस हफ्ते कौन कहेगा Salman Khan के शो को अलविदा? लो आ गया है फैसला

    सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां कंटेस्टेंट के चेहरों से उनके मुखौटे उतर रहे हैं। कौन किसे दोस्त बोलकर किसे सपोर्ट कर रहा है ये भी अब सामने आ रहा है। अब तक छह कंटेस्टेंट का सफर इस शो से खत्म हो चुका है। इस हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन को लेकर भी अपडेट आ गई है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 से किसका होगा एलिमिनेशन? फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 को टेलीविजन पर ऑनएयर हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। सलमान खान के विवादित शो में अब कंटेस्टेंट दो गुटों में बंट गए हैं। एक तरफ जहां विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक का ग्रुप है, वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरांग और श्रुतिका एक ग्रुप का हिस्सा हैं। बीते हफ्ते विवियन को शिल्पा ने टाइम गॉड बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जब बिग बॉस ने दोबारा घरवालों को एक टास्क देकर नया टाइम गॉड बनने का मौका दिया, तो घरवालों ने टास्क ही रद्द करवा दिया और विवियन को दोबारा पावर मिल गई। आरफीन खान के एलिमिनेट होने के बाद अब इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसका पत्ता साफ होगा, इसको लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है।

    इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट कहेगा बिग बॉस को बाय-बाय?

    बिग बॉस 18 अब अपने छठे हफ्ते में हैं। इस सीजन से गधराज के बाद जो कंटेस्टेंट सबसे पहले आउट हुआ था, वह गुनरत्न सदावर्ते थे। उनके बाद हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, शहजादा धामी सहित कई कंटेस्टेंट का एक-एक करके पत्ता साफ हो गया।

    यह भी पढ़ें: PM Modi के पूर्व पर्सनल बॉडीगार्ड को मिला था Bigg Boss 18 का ऑफर, बोले- 'मुझे किचन के झगड़े पसंद नहीं'

    आरफीन के बाद जब विवियन के हाथ में एक बार फिर से जब ये पावर आई कि वह किन्हीं 7 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करें, तो उन्होंने कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी, तजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, चुम दरांग और करणवीर मेहरा को इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया।

    अब बिग बॉस 18 की हर अपडेट देने वाले एक फैन क्लब ने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस वीक कोई भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं हो रहा है। यानी कि इस वीकेंड के वार में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा।

    किन-किन कंटेस्टेंट ने ऑडियंस के दिलों में बना ली है अपनी जगह

    बीते एक महीने में सभी कंटेस्टेंट के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां विवियन और करण की दोस्ती पूरी तरह से खत्म हो गई, तो वहीं अविनाश मिश्रा के दिल में ईशा सिंह के लिए खास जगह बनने लगी है।

    अगर गेम की बात की जाए तो इस समय पर कंटेस्टेंट को करणवीर मेहरा का गेम काफी पसंद आ रहा है। उनके अलावा विवियन डीसेना को भी उनके फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि, आने के साथ ही दिग्विजय सिंह राठी वोटिंग लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं और फैंस उन्हें भर-भरकर वोट्स दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी के बाद फिर भारत आएंगी Kardashian सिस्टर्स, बनेंगी सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा?